BEST NCC GIRLS CADET के रूप में सम्मानित हुई श्रद्धा विश्वकर्मा
सिवनी // शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी की सीनियर डिविजन एनसीसी की गल्र्स कैडेट्स सारजेन्ट श्रध्दा पिता संतोष विश्वकर्मा बी. काॅम षष्टम सेमेस्टर की छात्रा को एनसीसी निर्देशालय भोपाल द्वारा एनसीसी-डे अवार्ड अंतर्गत तीन हजार रूपये की प्रोत्साहन राशी से सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड मुख्यालय जबलपुर के अंतर्गत 24 म.प्र. बटालियन एनसीसी छिन्दवाड़ा अंतर्गत बेस्ट गर्ल्स कैडेट्स के रूप् में श्रध्दा विश्वकर्मा को प्रदान किया गया । प्रचार्य सतीष चिले एवं डाॅ. मेजर अरविंद चैरसिया द्वारा कैडट्स को महाविद्यालय में सम्मानित करते हुए, उज्जवल भविष्य की कामना की ।