Home » सिवनी » सिवनी : प्रशासक बनते ही जिला कलेक्टर ने दी विकास कार्यो की सौगात

सिवनी : प्रशासक बनते ही जिला कलेक्टर ने दी विकास कार्यो की सौगात

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us
Seoni Collector
Seoni Collector Praveen Singh

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

सिवनी : प्रशासक नगर पालिका सिवनी का प्रभार ग्रहण कर कई महत्वपूर्ण एवं जनापयोगी ‍निर्णय लेकर लंबित कार्यों को प्रारंभ कराये जाने हेतु तत्काल टेण्डर के निर्देश, महत्‍वपूर्ण स्‍वीकृतियां देकर कुछ कार्य आज ही प्रारंभ कराये गये

आज दिनांक 03 फरवरी 2020 को मेरे द्वारा प्रातः नगर पालिका परिषद सिवनी के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया गया । कार्यभार ग्रहण के दौरान परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण सिवनी श्री श्यामबीर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव, सहायक यंत्री श्री शैलेन्द्र कौरव सहित नगर पालिका के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

श्री प्रवीण सिंह द्वारा प्रशासक नगर पालिका सिवनी का प्रभार ग्रहण करते ही कई महत्वपूर्ण एवं जनापयोगी कार्यों की समीक्षा की गयी एवं लंबे समय से लंबित कार्यों को प्रारंभ कराये जाने हेतु तत्काल टेण्डर आहूत के निर्देश दिये गये एवं कुछ कार्यों आज ही प्रारंभ कराये गये :-

  1. सोमवारी चौक से मुंगवानी रोड नगर पालिका सीमा तक डामरीकरण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये गये ।
  2. दल सागर के चारों तरफ पेवर ब्लाक लगाकर मार्निंग वाक के लिए पाथ वे निर्माण कराने के निर्देश दिये गये ।
  3. दल सागर घाट के सौंदर्यकरण एवं सुलभ शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया ।
  4. शिक्षा उपकर की जमा राशि रू. 32 लाख में उर्दु स्कूल की क्षतिग्रस्त बाउड्रीबाल मरम्मत के निर्देश दिये गये ।
  5. माडल रोड के चौडीकरण हेतु टेण्डर लगाने के निर्देश दिये गये ।
  6. नगर पालिका सीमा से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सोमवारी चौक से परतापुर रोड निर्माण 7 मीटर चौड़ी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के निर्देश दिए गए हैं ताकि नगर से लगे उपनगरीय क्षेत्र एवं गांवों की बाईपास मार्ग या अन्य मार्गों से सीधी कनेक्टिविटी बन सके और शहर में यातायात का दबाव कम हो ।
  7. नगर के विभिन्न स्थानों में सुलभ शौचालय निर्माण हेतु स्थल चयन किया गया एवं तीन स्‍थानों पर कार्य प्रारंभ कराया गया –
    (1) उर्दू स्कूल में स्थल चयन (2) बुधवारी बाजार में जो शौचालय बना है वहां पर अतिरिक्त शौचालय का निर्माण स्थल चयन (3) मठ मंदिर के पास शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया (4) दलसागर के पास भैरोगंज में शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया (5) छिन्दवाडा चौक मे शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया –
    सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में उक्त पांच स्थानों पर सुलभ शौचालय निर्माण हेतु स्थल चयनित किए गए हैं जिनमें से तीन स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुलभ शौचालय बन जाने से नागरिकों को शौचालय का लाभ मिलेगा ।
  8. अगामी 8 फरवरी 2020 को लोक अदालत में नगर पालिका की बकाया राजस्व वसूली हेतु नगर पालिका कर्मचारियों को एक करोड की वसूली करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर पालिका के सभी श्रेणी के बकायादारों से राजस्व की वसूली हेतु सख्ती से कार्यवाही के क्रम में दुकानें सील करने, विभिन्न प्रकार की अनुज्ञा निरस्त करने, नल कनेक्शन काटने, संपत्ति कुर्क कर नीलाम कराने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये ।
  9. ग्रीष्म काल में सिवनी जिले में बड़ी संख्या में लोगों के खेत-खलिहान में लगी या रखी फसल, घर, मकान, बाड़ी आदि में आग लगने की घटनाएं देखी गई है । आगजनी की रोकथाम हेतु पर्याप्त संख्या में अग्निशमन वाहन नहीं होने से अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इन्हीं कठिनाइयों को मद्देनजर रखते हुए एक नवीन अग्निशमन वाहन क्रय हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्र में अग्निशमन की घटनाएं तत्काल रोकी जा सके तथा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा सके ।
  10. नगरीय क्षेत्र में शासकीय निर्माण कार्य, साफ-सफाई, अतिक्रमण की रोकथाम एवं बरसात के मौसम में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों में पानी निकासी आदि की व्यवस्था हेतु मशीनों का अभाव पाया गया था बेहतर तरीके से साफ सफाई एवं विभिन्न प्रकार के निर्माण आदि के कार्य में अत्यावश्यक होने पर एक नवीन जेसीबी मशीन क्रय किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई ।
  11. मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास मद से स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
  12. नगरीय क्षेत्र में जो भी बस स्टासप्सृ पर BRGF मद से या अन्य मद से बने हैं उनकी पुताई एवं टाईल्स लगाने के निर्देश दिये गये ।
  13. नगर की सुंदरता, यातायात व्यवस्था के लिए नगर पालिका सीमा में स्थित चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए । वर्तमान में प्राथमिकता के आधार पर नगर पालिका क्षेत्र के बड़े चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण हेतु तत्काल टेंडर निकालने के निर्देश दिए गए ।
  14. नगर पालिका क्षेत्र में लगे समस्त स्ट्रीट लाईट चालू रहना चाहिए । यदि कहीं पर बंद हैं जो अभियान चलाकर उन्हें तत्काल मरम्मत कराया जाकर चालू कराये जान के निर्देश दिये गये ।
  15. जिले के नागरिकों की मांग एवं दलसागर में साफ सफाई बनाए रखने के मद्देनजर दलसागर में मिलने वाले गंदे नाले को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए ।
  16. दल सागर की गुमठी की लीज निरस्त कराने के निर्देश दिये गये ।
  17. नजुल स्थायी/अस्थायी लीज रिन्यूअल की कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये ।
  18. प्रधानमंत्र आवास योजना की डी् पी आर की स्वीकृति कराये जाने संबंधी निर्देश दिये गये।
  19. नगर पालिका से संबंधित ऐसे कार्य जिनमें विभिन्न विभागों] एजेंसियों की स्वीकृतियां वांछित हैं उन्हें तत्काल अर्धशासकीय पत्र लिखकर अनुमतियां/स्वीकृतियां प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये गये ।
  20. नगर पालिका की बकाया राजस्वि वसूली हेतु -दिनांक 03 फरवरी 2020 को नगरीय क्षे्त्र में नगर पालिका स्‍वामित्‍व की 05 दुकानें क्रमश: बाबूलाल सहाय बुधवारी बाजार कोठा नंबर 86 बकाया राशि रू 101783/- विजय कुमार सिंधी सदर काम्‍पलेक्‍स दुकान नंबर 12 बकाया राशि रू 109487/- बलराम सेवलानी सदर काम्‍पलेक्‍स दुकान नंबर 25 बकाया राशि रू 88822/- रामकिशोर शर्मा शुक्रवारी काम्‍पलेक्‍स बकाया राशि रू121867/- रिखबचंद जैन बुधवारी बाजार चांवल मण्डी दुकान नंबर 91 बकाया राशि 138138/- सील की गयी तथा जल कर की बकाया राशि जमा नहीं करने वाले नहाटा एग्रीकल्चदर फार्म वार्ड नंबर 3 से बकाया राशि रू 491726 तथा एच डी वाजपेई वार्ड नंबर 3 से बकाया राशि रू 58985/- होने से नल कनेक्शन काटे गये । उक्ताानुसार बकाया राजस्व वसूली हेतु अभियान लगातार चलता रहेगा । नागरिकों से अपील है कि अप्रिय स्थिति से बचने हेतु समस्‍त बकाया करों का भुगतान नियत समय पर करें एवं नेशनल लोक अदालत दिनांक 08 फरवरी 2020 का अधिक से अधिक लाभ उठायें ।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook