सिवनी । कोतवाली थानांतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड में चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुराचार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि रानी दुर्गावती वार्ड निवासी चार साल की एक अबोध बच्ची को गुरूवार 23 मई की रात लगभग दस बजे आरोपी नितिन उर्फ काला पिता विजय बंजारा निवासी रानी दुर्गावती वार्ड के द्वारा नाले के पास ले जाकर, उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया गया।
इस बात की जानकारी अबोध के द्वारा अपने परिजनों को दिये जाने पर शुक्रवार 24 मई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी नितिन उर्फ काला बंजारा के खिलाफ धारा 363, 366 (ए), 354 आईपीसी, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है अथवा नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है।