सिवनी : हिन्दू ह्रदय सम्राट प्रवीण तोगड़िया जी का आगमन, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होंगे शामिल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी: केवलारी / रवि चक्रवर्ती/ अंतर्राष्टीय हिन्दु परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया के 1 फरवरी को सिवनी जिले के खैरा पलारी में आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है।

अंतर्राष्टीय हिन्दु परिषद व राष्टीय बजरंग दल के विभाग संगठन मंत्री ओमप्रकाश यादव एवं बेटू चंदेल ने केवलारी उगली नाका के पास बैठक कर बताया कि प्रवीण तोगड़िया का आगमन पलारी की धरती पर पहली बार हो रहा है। उनके आगमन को लेकर परिषद के सदस्यों ने पूरे जिले से लेकर तहसील और गाँव में अपने-अपने स्तर से पूरी तैयारियां में लग चुके हैं

तोगड़िया बुधवार को पलारी बस स्टैंड पर बनी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर लोगों को संबोधित करेंगे। 1 फरवरी को विशाल किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बस स्टैंड खैरा पलारी में अंतर्राष्टीय हिंदू परिषद एवं राष्टीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है
ज्ञातव्य हो कि आज के 17 वर्ष पूर्व 1 फरवरी 2001 दिन गुरुवार को विशाल किसान सभा का आयोजन पलारी चौराहा पर किया गया था, जिसका नेतृत्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य डाक्टर डॉ. प्रमोद राय द्वारा किया गया था, जिसमें लगभग पन्द्रह से बीस हज़ार क्षेैत्रिय किसानों एवं मजदूरो ने बढ़ चणकर हिस्सा लिया था

जिसमें पानी बिजली एवं मजदूरों की समस्या को लेकर आंदोलन किया गया था, आंदोलन स्थल पलारी चौराहा था आंदोलन समाप्ति के उपरांत षड्यंत्र पूर्वक तत्कालीन बजरंग दल के जिला सह संयोजक अद्भुत संगठन क्षमता के धनी भाई राजेश राय को सीने में गोली मारकर तत्कालीन सरकार के इशारे पर उनकी हत्या कर दी गई थी तब से लेकर 1 फरवरी को यह कार्यक्रम रखा जाता है
उनके आगमन व इस संस्थान से जुड़े लोगों के आने की व्यवस्था के लिए पुलिस दल एवं संगठन के कार्यकर्ता की तैनाती रहेगी । इसके अलावा हर तरह की तैयारी जल्द ही पूरी कर ली जायगी। उन्होंने बताया कि प्रवीण भाई तोगड़िया के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। अंतर्राष्टीय हिन्दू परिषद के जिला प्रमुख मुन्ना पटेल ने लोगों को भारी संख्या में जुटने का आह्वान किया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment