सिवनी : भू माफियाओ के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्यवाही

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

dalsagar seoni
dalsagar seoni

सिवनी न्यूज़ : सिवनी जिले में जिला प्रशासन द्वारा भू माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही आरम्भ कर दी गयी है । विगत कुछ माह पूर्व से ही जिला कलेक्टर द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया था । लगातार सिवनी जिले में चल रहे भू माफिया के खिलाफ चल रही कार्यवाही एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान के अपडेट पाने के लिए खबर सत्ता का एंड्राइड एप्प यहां क्लिक कर डाउनलोड करें , सिवनी अतिक्रमण की वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर खबर सत्ता यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। जानकारी के लिए बता दे कि आज दिनांक से कटंगी रोड विवेकानंद वार्ड से भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है ।

प्रदेश शासन निर्देशानुसार जिले में शासकीय भूमि में अतिक्रमण, अवैध रेत खनन, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ का विक्रय आदि गतिविधियों जिनका संचालन लोगो के समूह द्वारा किया जाता है , पर पूर्णत: अंकुश लगाये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा जिले (नगर क्षेत्र) में माफिया दमन दल का गठन किया गया है।

कोई भी व्यक्ति जिले में भूमि में अतिक्रमण, अवैध रेत खनन, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ का विक्रय आदि गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी गठित माफिया दमन दल के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से अथवा उनके सामने अंकित मोबाइल नम्बरो पर फोन, एस.एम.एस., व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतें प्रस्तुत/ प्रेषित कर सकते है, साथ ही dmseoni09@gmail.com पर मेल के माध्यम से भी शिकायतें/सूचनाएं प्रेषित कर सकते है।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय सिवनी में स्थित हेल्प डेस्क काउंटर अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक सिवनी के कार्यालय में एक शिकायत पेटी लगाई गई है, जिसमें कोई भी व्यक्ति शिकायत डाल सकता है। ऐसे शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। अन्य जानकारी या पूछताछ हेतु कलेक्टर कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07692-223966 तथा पुलिस कार्यालय के लिये पुलिस कंट्रोल रूम 07692-220955 मोबाइल नंबर 7587622616 रहेंगे।

जिसमें निम्नानुसार अधिकारी शामिल किए गए है:- अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड 7587970801, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील दुबे 9425037379, दक्षिण सामान्य सिवनी वनमंडल वनमंडलाधिकारी श्री पी.पी. टिटारे 9424794107, जिला आबकारी अधिकारी श्री भीमराव वैध 8458990605, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री देवेश बाथम 9009821861, जिला खनिज अधिकारी सुश्री आशालता 9827942416, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री के.पी. लखेरा 9424922624, अनुविभागीय अधिकारी श्री जे.पी.सैयाम 9425888964, तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा 9425838141, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव 9893220160, राजस्व निरीक्षक नजूल श्री पुष्पेन्द्र पांडेय 9893565399, राजस्व निरीक्षक नजूल श्री हिम्मत सिंह सनोडिया 7000404996, पुलिस अधिकारी श्री कमलेश खरपुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 9479998002, अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव कुमार पाठक 9479998003, नगर निरीक्षक कोतवाली श्री मनोज गुपता 9479998031 उक्त माफिया दमन दल के प्रभारी श्रीमती रानी बाटड, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिवनी 7587970801 एवं कमलेश खरपुस 9479998002 रहेंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment