सिवनी । पुराने लेन-देन को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान घायल युवक को बचाने आयी महिला पर भी आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर उसे भी घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी क्षेत्र निवासी कृष्णा (31) पिता भूप सिंह बघेल के पास हार्वेस्टर है और इस हार्वेस्टर से उसने कुछ दिन पहले ग्राम डोभ निवासी शिवनाथ (26) पिता कमल सिंह बघेल के खेत में गहानी जैसा कृषि संबंधित कार्य किया था। बताया जाता है कि इस कार्य के तीन हजार रूपये शिवनाथ के द्वारा कृष्णा को भुगतान करने से रोक लिये गये थे।
बताया जाता है कि शनिवार 05 जनवरी को जब शिवनाथ अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें कृष्णा मिल गया जिसके हाथ में कुल्हाड़ी रखी हुई थी। कृष्णा ने शिवनाथ का रास्ता रोककर उससे पुराने पैसों की माँग करते हुए उसके साथ गाली गलौज करना आरंभ कर दिया जिस पर शिवनाथ ने कृष्णा को गाली न देने की बात कही।
शिवनाथ की बात से आक्रोशित होकर कृष्णा ने शिवनाथ पर कुल्हाड़ी से वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों का विवाद होते देख मौके पर आयी शिवनाथ की माँ श्रीमति राजकुमारी (50) पति कमल सिंह बघेल ने जब शिवनाथ को बचाने का प्रयास किया तो कृष्णा ने श्रीमति राजकुमारी पर भी कुल्हाड़ी का वार करते हुए उन्हें घायल कर दिया।
घायल शिवनाथ और उनकी माँ श्रीमति राजकुमारी को उपचार के लिये तत्काल केवलारी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने शिवनाथ की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया जबकि श्रीमति राजकुमारी का उपचार केवलारी में किया जा रहा है। केवलारी थाना प्रभारी प्रदीप पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 307, 294 के तहत प्रकरण कायम करते हुए पुलिस के द्वारा जाँच आरंभ कर दी गयी है।