Home » सिवनी » प्रत्येक जिलेवासी की दी गई धातु से बनेगी 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की मूर्ति

प्रत्येक जिलेवासी की दी गई धातु से बनेगी 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की मूर्ति

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, December 30, 2017 6:14 PM

Google News
Follow Us

6 जनवरी को होगा एकात्म यात्रा का जिले में प्रवेश सिवनी// ‘जीव ही ब्राहृ है’ का उद्घोष करते हुए संपूर्ण भारत में सामाजिक विपदता तथा पाखंड का नाश कर सामाजिक समरसता एवम एकात्म का ज्ञान संपूर्ण विश्व को देने के वाले आदि गुरु शंकराचार्य जी की ओमकारेश्वर में 108 फीट ऊंची अष्ट धातु मूर्ति निर्माण तथा उनके एकात्म भाव की जनसामान्य में जागृति के लिए चलाई जा रही एकात्म यात्रा की सिवनी जिले में अगुवाई एवं जनसामान्य और सामाजिक संगठनों,समाजसेवियों की यात्रा में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला कलेक्टर श्री गोपाल चंद डाड की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें सिवनी विधायक श्री दिनेश राय, बरघाट विधायक श्री कमल मर्सकोले, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री स्वरोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर श्री वीपी द्विवेदी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री परशुराम साहु,उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद एवं जिले में यात्रा के प्रभारी श्री सुजीत जैन सहित जिले के विश्व हिंदू परिषद,गायत्री परिवार, पतंजलि पीठ, भारत विकास परिषद सहित विभिन्न धार्मिक संगठनो व विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

बैठक में कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड द्वारा एकात्म यात्रा को लेकर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि जगतगुरु आदि शंकराचार्य जी के एकात्मक भाव की जागृति जनसाधारण तक पहुंचाने एवं ओमकारेश्वर में उनकी अष्टधातु की मूर्ति निर्माण में प्रदेश के प्रत्येक जन का सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रदेश में 19 दिसंबर को एकात्म यात्रा के रूप में 4 स्थान ओंकारेश्वर, उज्जैन, पंचमठा एवं अमरकंटक से यात्रा प्रारंभ की गई है। जिसमें अमरकंटक से प्रारंभ हुई यात्रा सिवनी जिले में 6 जनवरी को बरघाट विकासखंड से प्रवेश करेगी तथा संपूर्ण जिले में भ्रमण कर 9 जनवरी को जिले से प्रस्थान करेगी। इस अवधि मे जिले में 5 स्थानों में जन संवाद होंगे तथा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक मिट्टी भरे से भरे धातु कलश का संग्रहण किया जायेगा। जिसका उपयोग ओंकालेश्वर मे आदि शंकराचार्य की मूर्ति निर्माण एवं अधोसंरचना में किया जायेगा। इस अवधि में संतों, महात्माओं द्वारा जन संवाद द्वारा आम जन में एकात्म का भाव का प्रसार किया जायेगा।
आयोजित बैठक में जिले के प्रतिष्ठित धार्मिक संगठन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा यात्रा के भव्य स्वागत एवं अगुवाई को लेकर विभिन्न प्रकार से सहयोग की सहमति बनी। जिसने संगठनों द्वारा यात्रा के प्रत्येक यात्री का स्वागत अतिथि के रुप में करने के धेय से पारंपरिक स्वागत द्वार, पुष्प वर्षा, रंगोली, स्थानीय लोक नृत्य, भजन गायन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही कलश के संग्रहण कि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विभिन्न स्थानों में ली गई।
इसके साथ ही बैठक में उपस्थित बरघाट विधायक द्वारा यात्रा के जिले में भव्य स्वागत हेतु धार्मिक संगठनों एवं आम जनों की विकास खंड स्तरीय बैठक कर अधिक से अधिक जन समुदाय को इसमें जोडने के प्रयास बात कही गई तथा सिवनी विधायक द्वारा भी एकात्म यात्रा में संभव मदद की बात रखी।

उल्लेखनीय है कि एकात्म यात्रा 6 जनवरी को बरघाट विकासखण्ड के ग्राम बेहरई में प्रवेश करेगी। 6 जनवरी को बरघाट स्टेडियम में जन संवाद कार्यक्रम होगा एवं रात्रि विश्राम सिवनी में होगा। 7 जनवरी को सिवनी मठ मंदिर में प्रात: 11 बजे जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात यात्रा केवलारी विकासखण्ड को प्रस्थान करेगी, जहां उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 8 जनवरी को यात्रा केवलारी से प्रस्थान कर छपारा पहुंचेगी। जहां उत्कृष्ट विद्यालय मैदान छपारा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 11 बजे किया जायेगा। इसके उपरांत यात्रा लखनादौन विकासखण्ड के लिये प्रस्थान करेगी तथा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान लखनादौन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2 बजे किया जायेगा। रात्रि विश्राम लखनादौन में होगा। 9 जनवरी को हयरसेकेंड्री स्कूल मैदान धूमा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 11 बजे किया जायेगा। इसके उपरांत यह यात्रा नरसिंहपुर जिले के लिये प्रस्थान करेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment