सिवनी-विवेचना थियेटर ग्रुप ( विवेचना जबलपुर ) और महाकोशल शहीद स्मारक ट्रस्ट द्वारा प्रारंभ की गई नाट्य निरंतर योजना में हर माह के दूसरे शनिवार को अतिथि नाट्य मंचन के अंतर्गत 10 मार्च 2018 को ’तितली’ नाटक मंचित होने जा रहा है। इस नाटक के निर्देशक सचिन वर्मा हैं। इसे छिन्दवाड़ा के रंगकर्मियों की प्रसिद्ध संस्था ’नाट्यगंगा’ द्वारा मंचित किया जाएगा। इस नाटक के मंचन देश के विभिन्न शहरों में किए गए हैं। जबलपुर में इस नाटक का 43 वां मंचन होगा।
तितली कुरूप इंसानी चेहरे को बेनकाब करता संवेदनशील नाटक है। यह नाटक युवा लेखक पंकज सोनी की कहानी ’घर से भागी हुई लड़की ’का नाट्य रूपांतर है। प्रत्येक व्यक्ति के भीतर जानवर रूपी जिन्न होता है और विवेक का अंकुश उसे बाहर आने से रोकता है। जिस दिन वह अंकुश हट जाता है तो इंसान को जानवर बनने से कोई रोक नहीं सकता। जब भी हमारे सामने कोई घटना घटती है उसके विषय में ज्यादा जानकारी ना होने के बाद भी हमारे मन की तितली स्वछंद उड़ान भरने लगती है और उस घटना को हम अपने हिसाब
से परिभाषित करने लगते हैं। उसे घटना से जुड़े लोगों के प्रति पूर्वाग्रह निर्मित कर लेते हैं और जब सच्चाई सामने आती है तो ग्लानि के अलावा कुछ नहीं बचता।
नाट्य निंरतर योजना का बारहवां माह है।
विवेचना के सचिव हिमांशु
राय ने बताया कि विगत महीनों में ’खिड़की’ ’नटसम्राट’ ’रेट्रो’ ’सोनम गुप्ता बेवफा है’ ’जंगल में खुलने वाली खिड़की’, ’बापू’,
’अभिनय से सत्य तक’ ’पंचलेट, हाय मेरा दिल’ आदि नाटक मंचित हुए हैं। दर्शकों ने नाट्य निरंतर को बहुत पसंद किया है।
’तितली’ का मंचन 10 मार्च 2018 शनिवार को शहीद स्मारक गोलबाजार में संध्या 7.30 बजे से होगा। नाट्य निरंतर योजना के
अंतर्गत मंचित होने जा रहे ’’तितली’’ नाटक के प्रवेश पत्र शहीद स्मारक के कार्यालय में उपलब्ध रहेंगें। विवेचना के हिमांशु राय, वसंत
काशीकर, बांकेबिहारी ब्यौहार ने दर्शकों से ’तितली’ नाटक अवश्य देखने का अनुरोध किया है। संपर्क ः हिमांशु राय 9425387580
वसंत काशीकर 9425359290 बांकेबिहारी ब्यौहार 9827215749
*यदि आप तितली नाटक देखने आ रहे हैं तो हमें सूचना दीजिये। हमारा उत्साहवर्धन होगा।*
जबलपुर में 10 मार्च को ’तितली’ नाटक का मंचन
Published on: