सिवनी- नगर से छिंदवाड़ा मार्ग पर स्तिथ ग्राम लखनवाडा में आज 4 मई की शाम सुरेश बघेल के खेत मे एक अचरज भरा नजारा देखने को आया जब लगभग 15 फिट लंबे 2 सर्पो की लड़ाई देखी गई,
इस अदभुद पल को ग्रामीणों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया जहाँ कई देर तक ऊक्त लड़ाई काफी देर तक चलती रही।