बचाव की मुद्रा में दिखे शिवराज
सिवनी- पालिटेनिक मैदान में आयोजित एक शासकीय आयोजन में उपस्थित हजारो महिला पुरुषों को मचं से अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बचाव की मुद्रा में दिखाई दिए,
महिलाओं को अपने विशेष सम्बोधन में शिवराज ने कहा कि गरीबी अभिशाप है जिसे रोजगार देकर ही समाप्त किया जा सकता है,
तेंदूपत्ता बोनस वितरण,कर्मकार मण्डल सहित अन्य सरकारी आयोजनों के साथ ही उन्होंने भाजपा में नए नये शामिल हुए विधायक मूनमुन राय द्वारा सरकारी मेडिकल व पेच परियोजना से लालमाठि इलाके में पानी देने की माँग को शिवराज ने स्वीकार कर
घोषणा की सिवनी में जल्द सरकारी मेडिकल कालेज के भूमिपूजन करने आएंगे वही लालमाटी में पानी के लिये सिचाई विभाग के आला अधिकारियों की बैठक का आसशवन दिया।
इस अवसर सांसद बोधसिंह भगत,फग्गनसिंह कुलस्ते,विधायक मूनमुन राय, कमल मर्सकोले,पूर्व सांसद नीता पटेरिया,जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश पाल सिंह,पूर्व नपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन,सहित अन्य भाजपा पद अधिकारी सहित जिले कलेक्टर गोपालचन्र्द डाँड़ उपसिथ थे