सिवनी (Seoni Railway News): शहडोल से नागपुर जाने वाली नई सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 3 अक्टूबर से चलेगी। इसके बारे में रेलवे द्वारा अभी तक कोई आधिकृत जानकारी जारी नहीं की गई है.
लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने 22 सितंबर को इसकी घोषणा की है. जानकारों के मुताबिक, मुख्यमंत्री इस ट्रेन को शहडोल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रेल मंत्रालय ने पिछले 11 अगस्त को भी इस मार्ग पर एक नई सप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ किया था, लेकिन इसका संचालन तब टल गया था।
हर सोमवार को नागपुर से चलेगी ट्रेन क्रमांक 11201
इस ट्रेन का संचालन 22 कोचों के साथ किया जाएगा। जिसके अनुसार, नागपुर से ट्रेन संख्या 11201 हर सोमवार को दोपहर 11:45 बजे छूटेगी और रात 08:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी और रात 12:20 बजे शहडोल तक पहुंचेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 11202 हर मंगलवार को सुबह 5 बजे शहडोल से छूटकर सुबह 08:50 बजे जबलपुर पहुंचेगी और शाम 06:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में सौसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, कटनी साउथ और उमरिया में भी स्टॉपेज दिए जाएंगे। इससे नागपुर से जबलपुर जाना बेहद सरल हो जाएगा।