सिवनी – जिला कलेक्टर के प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन अनुसार आज आबकारी विभाग द्वारा आज दिनाँक 20/02/2019 को प्रातः थाना बरघाट के अंतर्गत ग्राम मंडी, बेहरई , उमरवाड़ा और मऊ में सामूहिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर छापा मारा गया और अड्डे नष्ट किये गए। छापा कार्यवाही में लगभग 860 किलो सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया जिससे अवैध कच्ची शराब बनाई जानी थी .
इसके अलावा कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की जाकर जप्त की गई । आज की कार्यवाही में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया है।
आरोपियों में 1) कमला बाई पत्नी पूनाराम विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मंडी थाना बरघाट 2) सुरेश आत्मज भैय्या लाल गोंड उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मंडी थाना बरघाट 3) रामसिंह आत्मज परसादी गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मंडी थाना बरघाट शामिल है । बरामद सामग्रियों की अनुमानित बाजार कीमत लगभग रुपए 70,000 /- है।
आज की कार्यवाही में प्रणय श्रीवास्तव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ अर्चना घोरमारे, आशीष वाटिया, सेवक झारिया , वर्षा डोंगरे और खुशबू प्रिया मरावी अपने स्टॉफ सन्तराम, लेखसिंह, विशाल आनंद, धर्मेंद्र , सुरेंद्र , गोविंद, वीरेंद्र और इंद्र कुमार आरक्षक शामिल रहे।