Seoni School Bus Accident: सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र से सिवनी की तरफ आ रही उदय पब्लिक स्कूल बस (Uday Public School Seoni) एवं सिवनी से बालाघाट (Balaghat) के लिए जा रही नंदन बस (Nandan Bus) बाघदेव बंजारी के पास आपस में टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी की गाडी के शीशे चकनाचूर हो गए, दोनों बसों की हालत देख लग रहा है कि टक्कर काफी जोरदार हुई थी. हालाँकि समाचार लिखे तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बस के चालक एवं परिचालक घायल हुए है.
इनके अलावा सभी लोग सुरक्षित हैं जिन्हें कोई किसी भी प्रकार की चोटे नहीं आई है। स्कूली छात्रों को लेकर आ रही उदय पब्लिक स्कूल बस (Uday Public School Seoni Bus) में मात्र दो छात्राएं थी वर्षा होने एवं मौसम में ठंडक होने के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों की संख्या दो ही थी।
हालांकि दोनों बसों की जो आपस की टक्कर हुई वह बहुत ही जबरदस्त थी परंतु यह सौभाग्य की बात है कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटे नहीं आई है.