सिवनी: सिवनी ज़िले के बरघाट थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में आज सोमवार लगभग डेढ़ बजे दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एक कार में सवार बालाघाट निवासी नितिन नेमा (43) और उनके बेटे अक्षांश (9) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल है।
दुर्घटनाग्रस्त दूसरी कार में जो लोग सवार थे उन सभी का इलाज जारी है . सभी 10 घायलों का इलाज नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट और जिला अस्पताल सिवनी में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नेमा परिवार नरसिंहपुर में वैवाहिक कार्यक्रम से वापस वापस बालाघाट लौट रहा था. इनके अलावा दूसरी गाड़ी में जो लोग थे वो बालाघाट से सात लोग जिले के बरघाट में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
इसी बीच दोनों कार वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। सिवनी-बालाघाट मार्ग पर 24 घंटे में यह दूसरा सड़क हादसा घटित हुआ है। रविवार शाम धरना के पास हुए एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी।