सिवनी। 7 फरवरी 2023 को दोपहर एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली स्थित होटल आनंद इन के पास से चोरी हुई सफेद रंग की टोयोटा फार्च्यूनर कार नं PB 65 BC 5555 जो 5-6 फरवरी 2023 की दरमियानी रात चोरी हुई थी.
वह कार सिवनी होते हुए नागपुर की तरफ जा रही है. सूचना मिलते ही कुरई थाने के सामने नाकाबंदी करवाई शुरू की गई. नाका बंदी में एक सफेद फार्च्यूनर कार मिली जिसकी नंबर प्लेट पर KL 01 CV 5999 दर्ज था.
- Advertisement -
पुलिस द्वारा वहां के पूरे कागजों की बारीकी से जांच की गयी जिसमे वाहन के कागजात संदिग्ध प्रतीत हुए. जिसके बाद वाहन चालक को रोककर पूछताछ शुरू की गयी.
पूछताछ के दौरान ही उस गाडी के इंजन नंबर और चेसिस नंबर मिलाने और RTO की वेबसाइट से चेक करने से ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन चोरी का है. जिसके तुरंत बाद वहां को जप्त कर लिया गया.
- Advertisement -
वहां जप्त कर वाहन चालक काजिम हुसैन पिता मंजूर हुसैन निवासी जामिया नगर ओखला दिल्ली से पूछताछ की जा रही है.
नाकाबंदी कर वाहन पकड़ने में थाना प्रभारी कुरई मदन मरावी और उनके थाना कर्मचारी उप निरीक्षक नंदकिशोर धुर्वे, प्रधान आरक्षक 209 सत्य कुमार, प्रधान आरक्षक 382 संतोष, प्रधान आरक्षक 200 नवीन, आरक्षक 626 अविनाश पांडे, आरक्षक 760 विनोद, चालक 68 उमाकांत, सैनिक 50 प्रकाश जंघेला की उल्लेखनीय भूमिका रही।