सिवनी: सड़क पर सुबह से लगा जाम शाम को खुला, मृतक के आश्रितों को दी गई नौकरी व 8 लाख

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
6 Min Read

सिवनी। जिलें की कुरई तहसील क्षेत्र के 2 अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की हत्या के प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा परिजनों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई गई हैं। वही मुख्य मार्ग में सुबह से लगा जाम शाम को खुल गया जाम लगने से वाहन चालको, यात्रियों को भरी गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं म.प्र. नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 के प्रावधान अनुसार ग्राम सागर के निवासी मृतक संपत लाल वट्टी की पुत्री कुमारी सुनीता वट्टी को आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार में तथा ग्राम सिमरिया निवासी मृतक धानसाय इनवाती के पुत्र जयप्रकाश इनवाती को हाईस्कूल विजयपानी में दैनिक वेतन भोगी के पद में पदस्थ किये जाने के आदेश जारी कर दिए गए है।

इसी तरह अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के प्रावधान अनुसार मृतक संपत लाल वट्टी के आश्रित मटठो बाई को 8 लाख 25 हजार और मृतक धानसाय इनवाती के आश्रित फुलबती इनवाती को 8 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं।

थाना कुरई के दोहरी हत्या के प्रकरण में 09 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 03.05.2022 को प्रार्थी ब्रजेश बट्टी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर में सो रहा था कि 2:30 से 3:00 बजे सुबह इसके घर के पीछे अचानक गाली गुप्तार कर मारपीट झगड़ा करने की आवाज आई तो यह उठकर देखा कि उसके गांव के धनसा इनवाती निवासी सिमरिया और सागर के सम्पत बट्टी को 15 से 20 लोग तुमने गाय क्यों काटा कहकर लाठी डंडे से मार रहे थे .

तब प्रार्थी घटना के पास पहुंचा तो शेर सिंह राठौर ने इसे भी हाथ में लाठी से मारा और शेर सिंह के साथ अजय साहू, वेदांत चौहान, दीपक अवधिया, बसंत रघुवंशी, रघुनंदन रघुवंशी और उनके 10 से 12 साथी सभी लाठी-डंडे से धनसा और सम्पत को मार रहे थे.

इसी बीच बजरंग दल वालों ने फोन से चौकी बादलपार पुलिस को फोन लगाए तो बादलपार पुलिस भी वहां पहुंच गई इसके बाद बादलपार चौकी पुलिस वाले धनसा और संपत जो मारपीट में बेहोश हो गए थे, घायल अवस्था में थे, उन्हें लेकर सरकारी अस्पताल कुरई ले आए।

जहां इलाज के दौरान प्रातः 5:30 से 6:00 के बीच धनसा की मृत्यु हो गई और आधे घंटे बाद संपत की भी मृत्यु हो गई की रिपोर्ट पर थाना कुरई में अपराध क्रमांक 250/2022 धारा 147, 148, 149, 302, 323 भा द वि एवम 3 (2)v st/sc का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मौक से पुलिस द्वारा 15 किलो ग्राम गोमांस बरामद किया गया।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा तत्काल घटनास्थल का दौरा किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी, एसडीओपी बरघाट शशिकांत सरयाम, एसडीओपी केवलारी बी एस गोठरिया को पृथक पृथक टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

उपरोक्त घटना से आक्रोशित होकर ग्रामवासियों द्वारा बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के नेतृत्व में एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ कुरई में हाईवे पर जाम लगा दिया गया जो मौके पर जिला कलेक्टर सिवनी एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

थाना प्रभारी कुरई, थाना प्रभारी डूंडा सिवनी, थाना प्रभारी लखनवाडा, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी बंडोल, थाना प्रभारी अरी के नेतृत्व में पृथक पृथक टीम तैयार कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास प्रारंभ किए गए। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण में 09 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. शरसिंह राठौर पिता दुर्गा प्रसाद राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी बादलपार, कुरई, सिवनी
  2. अजय साहू पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी गोपालगंज, लखनवाडा, सिवनी
  3. वेदांत चौहान पिता पूनम सिंह चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी बादलपार कुरई, सिवनी
  4. दीपक अवधिया पिता लेखराम अवधिया उम्र 38 वर्ष निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा, सिवनी
  5. बंसत रघुवंशी पिता रेवाराम रघुवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी विजयपानी, कुरई, सिवनी
  6. रघुनंदन रघुवंशी पिता गजराज रघुवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी विजयपानी कुरई, सिवनी
  7. अंशुल चौरसिया पिता सुनील चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी बादलपार, कुरई, सिवनी
  8. शिवराज पिता धनराज रघुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी विजयपानी, कुरई, सिवनी
  9. दीपक यादव पिता सुख लाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी टैगोर वार्ड सिवनी।

सराहनीय कार्य- एसडीओपी बरघाट शशिकांत सरयाम, एसडीओपी केवलारी बी एस गोठरिया, थाना प्रभारी कुरई जी एस उइके, थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, थाना प्रभारी डूंडा सिवनी देवकरण डहरिया थाना प्रभारी लखनवाडा नवीन जैन, थाना प्रभारी बंडोल पंचम देशमुख, थाना प्रभारी अरी दयाराम शरणागत, उपनिरीक्षक रमेश गायधने, उप निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, एएसआई प्रमोद भारद्वाज, साइबर सेल से एएसआई देवेंद्र जायसवाल आरक्षक अजय बघेल का योगदान रहा

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *