धारनाकला (एस.के.शुक्ला): राम तालाब मै लाखो रूपये से निर्मित रिपटे के टूट जने से लगभग आधा सैक्डा किसानो के खेत मे तालाब का पानी भर गया जिससे किसानो को भारी छति का सामना करना पड रहा है जहा किसानो के द्वारा धान का रोपा लगाया गया था वह तालाब के रिपटे के टूट जाने से पानी के बहाव मे बह गया तथा किसानो के द्वारा लगाया गया धान का रोपा भी पानी के बहाव मे बह गया है
साथ ही तालाब का पानी लगातार खेतो मे बहने के कारण किसानो का कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है और किसान कृषि कार्य भी समय पर नही कर पा रहे है चूकि तालाब के पानी के बहाव को रोकने के अब तक कुछ नही किया गया है जिससे तालाब का पानी लगातार दो दिनो से किसानो के खेतो मे बहते हुए नजर आ रहा है
कृषक दिलीप पटेल और चन्द्र शेखर राहगडाले ने बताया कि तालाब के पानी के खेतो मे बहाव से उनके द्वारा धान रोपाई के लिये लगाया रोपा भी पानी मे डूब चूका है जिससे वे अपने खेत मे धान रोपाई का कार्य भी नही कर पायेगे और उनकी खेती वैसे ही पडी रह जायेगी
उल्लेखनीय है कि बरघाट छेत्र मे लगातार दो दिनो से मूसलाधार बारिश हो रही है और अनेक नदी नाले उफान पर है तेज़ बारिश के चलते लोगो के घरो मै तक पानी भर गया है और जन जीवन भी मूसलाधार बारिश से प्रभावित हुआ है
मछूआरो को हुआ भारी नुकसान
यहा यह बताना भी लाजिमी है कि तालाब मै मछुआरो के द्वारा लाखो रूपये का मछली बीज तालाब मे छोडा गया था जो पिछले सत्र मै ही बने लगभग दस लाख रुपये के रिपटे के टूटने से पानी के बहाव मे मछली बीज भी बह चुका है और मछूआरो के मेहनत पर भी पानी फिर गया है
पहली तेज बारिश ने खोली निर्माण की कलई
यहा यह भी उल्लेखनीय है कि पहली तेज बारिश ने ही घटिया निर्माण की परते खोलकर रख दी
यहा यह भी उल्लेखनीय है अब तक तालाब के बहते पानी को रोकने के लिये जवाबदारो के द्वारा कोई कदम नही उठाये गये है जिससे तालाब का एक दो दिन मे खाली हो जाना इससे भी इन्कार नही किया जा सकता चूकि लगातार 48अडतालीस घंटो से तालाब का पानी किसानो के खेतो मे बह रहा है