सिवनी: 4 दिनों तक नहीं आएंगे नल!, इस वजह से होगी परेशानी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

nagar palika seoni

सिवनी। जिले के छपारा विकासखंड मुख्यालय में जल आवर्धन योजना के अतंर्गत डिस्पोजल टैंक से स्लेश लाईन बिछाने के दौरान नगर की पेयजल व्यवस्था तीन से चार दिन तक अवरूद्ध हो सकती है।

पेयजल व्यवस्था अवरूद्ध होने की संभावना को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड छपारा के सहायक यंत्री ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी व अध्यक्ष नगर परिषद छपारा, बीएमओ छपारा व जनपद पंचायत सहित तहसीलदार कोे पत्र लिखा है।

यह कार्य आज 30 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है, कार्य के चलते आगामी तीन-चार दिनों तक पानी सप्लाई प्रभावित होने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है।

https://twitter.com/shubham_7979/status/1564258993635487744?t=mgi1D7eRURu8erz5YoQKfw&s=19

विभागीय जानकारी के अनुसार मेसर्स दीक्षा कम्पनी इकलौद तहसील  विजयपुर के द्वारा नगर छपारा में नल जल योजना (जल आवर्धन क्षमता 1.6 एमएलटी) प्लस मिक्सर निर्माण, क्लोरीफ्लोक्यूलेटर निर्माण, इनलेट चेम्बर, इन्टेकवेल एप्रोचब्रिज एवं क्लियर वाटर सम्पवेल निर्माण कराया जा रहा है।

जिसका 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जिसके संचालन व सधारण (300 मि.मी. व्यास) बिछाने का कार्य कराया जाना है। वेस्ट वॉटर स्लेश लाईन से होते हुए नालियों में चला जायेगा। इस कार्य के चलते  नगर परिषद छपारा की जल वितरण नलिकाएँ क्षतिग्रस्त होती है, जिसके प्रभाव से नगर की पेयजल व्यवस्था ब्लॉक कालोनी,  हॉस्पिटल, रेस्टहाउस क्ष्ंांत्र की अवरुद्ध हो सकती है।

बताया गया कि यह कार्य आगामी तीन-चार दिन तक चल सकता है जहां छपारा नगर की पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

लबताया गया कि इस योजना के पूर्ण होने के बाद छपारा नगर में पेययल व्यवस्था सुदृढ हो सकेगी और लंबे समय से व्याप्त पेयजल समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी। 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment