सिवनी: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन लेने का कार्य 25 मार्च 2023 से प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में 25 मार्च से जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पात्र महिलाओं के पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिजीत पचौरी ने बताया कि 25 मार्च को जिले के सभी ग्राम पंचायतें एवं नगरीय निकाय के सभी वार्डों में पात्र महिलाओं के आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
इस कार्य में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में वार्डवार एवं ग्रामवार शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये जा रहें।
अब तक जिलें के सभी नगरीय एवं जनपद क्षेत्र की कुल 6995 पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी ।
इस योजना में वही महिलाएं पात्र होंगी जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है, परिवार के पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि है और परिवार में कोई आयकर दाता नहीं है।
इस योजना में सहायता राशि पात्र महिला के आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। 10 जून 2023 से इस योजना की राशि महिलाओं को मिलना प्रारंभ हो जाएगी और हर माह की 10 तारीख को यह राशि महिलाओं के खाते में जमा की जाएगी।