सिवनी। सिवनी जिले में जन्म लेने के बाद धर्म पताका फहराने वाले धर्मसंस्थापक, धर्मरक्षक, विश्वविख्यात जगतगुरू शंकराचार्य द्वि पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद जहाँ अब स्वामी जी के नाम से चौक चौराहों का नामकरण करने भक्त अनुयायी आगे आ रहे हैं जो अच्छी बात है।
लेकिन जिला मुख्यालय स्थित बबरिया तालाब से लगा करोड़ो रूपये की लागत से शंकराचार्य जी के नाम से बना शंकराचार्य पार्क कई सालों से बदहाल पड़ा है।
इस पार्क में शराबियों व असामाजिक तत्वों का डेरा जमा रहता है, जिसके चलते शहरवासी पार्क में जाना छोड़ दिए हैं। इसके साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जो निर्माण कार्य कराए गए थे उसे भी तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। देखरेख के अभाव में यहां लगाए गए पत्थर, लोहा, रॉड आदि चुरा लिए गए है।
बाउंड्रीवाल नही होने से मवेशियों के जमावड़ा लगा रहता है। बैठने के लिए रखी गई कुर्सियों को तत्वों ने तोड़ दिया है। जगह-जगह शराब की खाली बोतलें, कांच के टुकड़े, डिस्पोजल आदि पड़े नजर आते है। पार्क निर्माण के बाद प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली।
लेकिन जिला मुख्यालय स्थित बबरिया तालाब से लगा करोड़ो रूपये की लागत से शंकराचार्य जी के नाम से बना शंकराचार्य पार्क कई सालों से बदहाल पड़ा है।
सिवनी में 5 करोड़ रुपये की लागत से होगा शंकराचार्य पार्क का नवनिर्माण
शंकराचार्य पार्क को 5 करोड़ से ज्यादा की राशि से नवनिर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में पार्क में 65 लाख रुपये की लागत से काम शुरू हो चुका है। चिंदवाड़ा चौक पर 25 लाख रुपये की लागत से शंकराचार्य स्तंभ का निर्माण किया जाएगा।
पिछले महीने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने 9 महीने पुरानी घोटाले की खुलासा करने वाले नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान ने अब एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने तत्कालीन सीएमओ नवनीत पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में पत्रकार संगोष्ठी करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि नवनीत पांडेय ने अंबेडकर वार्ड में स्थित प्राथमिक स्कूल को अनुमति के बिना तोड़कर वहां मांस और मछली बाजार बनवाया। इसके बाद बिना किसी पैसे के 48 दुकानों को लोगों को आवंटित कर दिया गया। उन्होंने कहा है कि इस कार्य के खिलाफ तत्कालीन सीएमओ पांडेय पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
अध्यक्ष खान और स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राजिक अकील ने तत्कालीन सीएमओ पांडेय पर मॉडल रोड पर खड़ी पोल लगाने के गलत तरीके से ट्रायबल को देने, कांडीपार में प्रधानमंत्री आवास योजना के काम को अधूरा छोड़कर 3 करोड़ 92 लाख रुपये की अतिरिक्त भुगतान करने का आरोप लगाया है। 14 जून को ही उक्त राशि को और ब्याज के रूप में 2 करोड़ 5 लाख रुपये नगर पालिका के खाते में जमा कर दिया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष खान ने बताया कि शहर में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कामों में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा और कोई भ्रष्टाचार की इजाज़त नहीं दी जाएगी। बताया गया है कि शहर के चार नाले वैनगंगा में मिलते हैं।
इन चारों नालों को एक स्थान पर कनेक्ट कर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा ताकि दूषित पानी वैनगंगा नदी में न मिले। इसकी मंज़ूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इस संबंध में पार्षद चंदन खताबिया और पार्षद जोएब खान भी मौजूद थे।