सिवनी: शाहिदा खान ने की 12 लाख की धोखाधड़ी, कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, August 12, 2024 5:01 PM

Seoni-Dhokhadhadi
Google News
Follow Us

सिवनी: सिवनी शहर में घटित धोखाधड़ी की घटना ने स्थानीय नागरिकों को स्तब्ध कर दिया है। 09 अगस्त को सिवनी शहर की निवासी श्रीमती नीतू सोलाखे एवं अन्य लोगों ने थाना कोतवाली में आवेदन देकर एक गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि इंदौर और जबलपुर की निवासी शाहिदा खान ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और महिलाओं को सस्ते दामों में सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का झांसा देकर 140 महिलाओं से तीन लाख पचास हजार रुपये ठग लिए।

धोखाधड़ी की योजना और कार्यवाही

शाहिदा खान ने द्वारका नगर गली नं. 01 में सखी सहेली बुटिक और गारमेंट्स का व्यवसाय शुरू किया। महिलाओं को सिलाई मशीन सस्ते दाम पर देने का प्रस्ताव देकर उन्होंने भारी राशि एकत्र की। बावजूद इसके, केवल बीस महिलाओं को ही सिलाई मशीन दी गई और बाकी महिलाओं को मशीन शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया, जिसे वह पूरा नहीं कर पाईं।

प्रॉपर्टी धोखाधड़ी की नई योजना

इसके बाद शाहिदा खान ने एस.एस. बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के नाम से एक प्रॉपर्टी बिक्री ऑफिस खोला। उन्होंने सिवनी में महर्षि स्कूल के पीछे संस्कार प्लाजा में प्लॉट दिखाकर अग्रिम राशि प्लॉट बुकिंग के नाम पर ली। फिर, प्लॉट उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाकर, कुछ लोगों को लखनादौन में अन्य व्यक्ति की ज़मीन दिखाकर प्लॉट का एग्रीमेंट स्वयं के नाम पर कर दिया। इस प्रकार, उन्होंने लगभग बारह लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

पुलिस की कार्यवाही

शिकायत के बाद पुलिस ने शाहिदा खान के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि उसके खिलाफ जिला होशंगाबाद में भी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं और न्यायालय से स्थायी वारंट जारी है। सिवनी कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।

शाहिदा खान की व्यक्तिगत जानकारी

शाहिदा खान, जिनकी उम्र 43 वर्ष है, का निवास फ्लैट नंबर 301 सिलिकोन बेली, थाना-राजेन्द्र नगर, जिला-इंदौर है। वर्तमान में वह संत नगर, ग्वारी घाट, जबलपुर में रहती हैं। उन्होंने एस.एस. बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के नाम से एक ऑफिस खोला और लखनादौन में भी धोखाधड़ी की है, जिसकी जांच थाना लखनादौन पुलिस द्वारा की जा रही है।

पुलिस का सराहनीय योगदान

धोखाधड़ी के इस मामले में निरीक्षक सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक ओ.पी. धौलपुरी, प्रधान आरक्षक सुन्दर श्याम तिवारी, आरक्षक शिवम बघेल, आरक्षक विक्रम देशमुख, आरक्षक इरफान खान, मुख्य आरक्षक रीना धुर्वे, फरहीन, और दीपाली बघेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण ही शाहिदा खान को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
For Feedback - shubham@khabarsatta.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment