सिवनी: मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में किसी भी दुकान में प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज विक्रय न किये जावे।
यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज विक्रय करते हुये पाये जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की जावेगी। तथा संबधित दुकानदार के विरूद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जावेगी। आम नागरिकों से अनुरोध है कि प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय ध्वज न खरीदें और न ही उनका उपयोग करें।