Seoni News: प्रदेश शासन के नागरिकों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देशों की परिपालन में कलेक्टर संस्कृति एवं अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप के निर्देशानुसार त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सतत खाद्य प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच सतत जारी है।
इसी कड़ी में शुक्रवार 06 सितम्बर को चलित खाद्य प्रयोगशाला से छपारा स्थित जैन होटल, राय होटल, सुरेश मंगोड़ा, यशपाल ढाबा, आरंभ रेस्टोरेंट, अजय किराना से विभिन्न खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर गुणवत्ता जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान यशपाल ढाबा के किचन एवं स्टोर में पर्याप्त साफ सफाई का अभाव तथा भंडार कक्ष में खाद्य पदार्थ को उचित रीति से संग्रहित नही किए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम की धारा 32(2) के तहत नोटिस जारी किया गया तथा समय सीमा में अनुपालन नहीं किए जाने पर संबंधित खाद्य प्रतिष्ठान का लाइसेंस निरस्त किए जाने की चेतावनी दी गई।