सिवनी (Seoni News): सिवनी में लगातार ही भाजपा के दिग्गजों का आना लगा हुआ है, पीएम मोदी, सीएम शिवराज पहले ही सिवनी आ चुके है अब दिनेश राय मुनमुन के रोड शो के लिए भाजपा सांसद रवि किशन और रामायण सीरियल के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सिवनी आ रहे है.
सिवनी में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसमें चल रहे प्रचार प्रसार के बंद होने में चंद घंटे ही बचे हुए है, इसी बीच खबर मिली है कि प्रचार प्रसार के अंतिम दिन 15 नवंबर को दिनेश राय मुनमुन के रोड शो के लिए भाजपा सांसद रवि किशन और रामायण सीरियल के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सिवनी आ रहे है.
दिनेश राय मुनमुन के साथ सुनील लहरी और रवि किशन 15 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे भाजपा कार्यालय से रोड शो में निकलेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रोड शो भाजपा कार्यालय से शुरू होकर कचहरी चौक, बड़ा मिशन स्कूल, गणेश चौक होते हुए शुक्रवारी से नेहरू रोड होते हुए नगर पालिका चौक से बस स्टैंड और फिर बस स्टैंड से कचहरी चौक होते हुए बाहुबली लॉन में समाप्त होगा.