सिवनी: सिवनी ज़िला बड़ी रेल लाइन की सुविधा जरूर हासिल कर चुका है, लेकिन लगभग 6 माह से सिवनी होकर नागपुर व जबलपुर जाने वाली ट्रेन विभिन्न तकनीकि कारणों व रेल ट्रैक में सुधार व उन्नयन कार्य के चलते निरस्त की जा रही हैं।
पातालकोट ट्रेन भी कई बार निरस्त हो चुकी है, वही अब नागपुर- छिंदवाड़ा-सिवनी-मंडला होते हुए शहडोल जाने वाली ट्रेन को आगामी 28 फरवरी से 10 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है।
इस ट्रेन का उपयोग बड़ी सख्या में आम नागरिक जबलपुर व नागपुर की ओर सस्ती यात्रा का फायदा उठा रहे है लेकिन आए दिन सिवनी से गुजरने वाली ट्रेनों के इस तरह कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।