सिवनी: सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक ठाकुर रजनीश सिंह का कट्टर समर्थक और विधायक को अपना बड़ा भाई कहने वाला युवक काग्रेस का नेता हर्षित बघेल अपनी अय्याशीयों सट्टा, जुआ, शराब को पूरा करने के लिए एक चोर गिरोह के साथ मिलकर कान्हीवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरियां करने कराने में व्यस्त है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 फरवरी को दोपहर बाद कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी वनकर्मी गुलाब ठाकुर की धर्मपत्नी अपने घर मे ताला लगाकर समीपस्थ मनियार बाबा धाम में चल रहे ज्ञान यज्ञ में प्रवचन सुनने गई थी।
तब सूनेपन का फायदा उठाकर वंहा पहले से रेंकी कर रहे हर्षित बघेल व उसके साथी ने घर दरवाजा एवं आलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे, इसी दौरान किसी काम से गुलाब ठाकुर के रिस्तेदार का आना हो गया जिसकी आवाज सुनकर दोनो फरार हो गए ।
जिसमें से हर्षित बघेल फरार होने में कामयाब तो हो गया लेकिन गेंहू के खेत मे लेटकर छुपा उसका साथी ग्रामवासियों के हाथ लग गया जिसे ग्रामवासियों ने पुलिस थाना में सूचना देकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
कान्हीवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये युवक से हर्षित बघेल का पता पूछने के साथ-में दई और चोरियों की 1/1 के पूछताछ की उ. में आरोपी हर्षित बघेल की सरगर्मी रु तलाश की जा रही है, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गिरफ्तार किये गये आरोपी एवं फरार आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अनेकों वारदातों का खुलासा हो सकता है।