Seoni Railway News: सिवनी रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने, रेलवे के अधिकारियों को शीघ्र रेल चलाने समेत अन्य मांगों का सौंपा ज्ञापन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Seoni-Railway-Update

सिवनी। शुक्रवार की रेल पथ निरीक्षण में सिवनी आये मंडल रेल प्रबंधक, सीआरएस, रेल अधिकारियों को रेल संघर्ष समिति सिवनी के पदाधिकारियों ने शीघ्र रेल चलाई जाने समेत विभिन्न मांगों के शीघ्र निराकरण किए जाने व नागरिकों को रेल सुविधाएं दिए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

सिवनी जिला रेल विकास समिति आपसे निम्न मांग को पूरा करने का अनुरोध करती है- –

(1) विगत 7 वर्षों से नैरोगेज को ब्राडगेज में परिवर्तित करने हेतु मेगाब्लाक लगाकर कार्य किया जा रहा था, चूंकि यह कार्य वर्ष 2018 में पूर्ण हो जाना था परंतु दुर्भाग्यवश यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया व अब वर्ष 2022 में 7 वर्षों से भी अधिक समय के बाद यह कार्य अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है।

(2) इन 7 वर्षों से जिले के नागरिकों को आवागमन के लिए महंगे साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है जिसके कारण उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

(3) चूंकि अब नैरोगेज के सम्पूर्ण मार्ग का ब्रॉडगेज में परिवर्तन किया जा चुका है व आज CRS भी किया जा रहा है। CRS के तत्काल बाद जैसे ही मार्ग पर ट्रेन संचालन की अनुमति मिलती है तो यात्री गाड़ियों का भी संचालन डीजल लोको से ही प्रारंभ करने का निवेदन सिवनी रेल विकास समिति आपसे करती है ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस रेलमार्ग के CRS के तत्काल बाद ही परिचालन की स्वीकृति मिलते ही सभी तरह की यात्री गाड़ियों का भी परिचालन प्रारंभ करने की कृपा कीजिए । परिचालन प्रारंभ न करने की दशा में समिति को जिला स्तरीय आंदोलन करने के लिये विवश होना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी रेल्वे की होगी ।

इसी प्रकार एक अन्य ज्ञापन के माध्यम से सिवनी जिला मुख्यालय से ट्रेनों को प्रारंभ किये जाने बावद । – मान्यवर,

विषयान्तर्गत लेख है कि सिवनी जिला रेल विकास समिति आपसे निम्न मांग को पूरा करने का अनुरोध करती है –

(1) वर्तमान समय में पेंच व्हेली ट्रेन को भंडारकुण्ड छिंदवाड़ा इंदौर – – चलाया जा रहा है, अब चूंकि छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर ट्रैक पूर्ण हो – – चुका है इसलिए इस ट्रेन को सिवनी जिला मुख्यालय से सिवनी छिंदवाड़ा इंदौर प्रारंभ किया जाने की कृपा कीजिये । – –

(2) इसी तरह सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा तक पातालकोट एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है, इस ट्रेन को भी छिंदवाड़ा से बढ़ाकर सिवनी तक किया जाने की कृपा कीजिये ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन सिवनी जिला मुख्यालय से प्रारंभ कराने की दिशा में उचित कार्यवाही करने की कृपा कीजिए।

विषय:- विध्य, महाकौशल व विदर्भ क्षेत्र को सीधे रेलमार्ग से जोड़ने हेतु नागपुर (रामटेक मनसर महाराष्ट्र) से जबलपुर (शिकारा मध्यप्रदेश) नये रेलमार्ग (रामटेक, खवासा, कुरई, सिवनी, छपारा, लखनादौन, धूमा, शिकारा) के निर्माण के सम्बंध में सुझाव मांग व निवेदन | माननीय महोदय,

विषयान्तर्गत निवेदन है कि,

• विंध्य क्षेत्र व महाकौशल क्षेत्र मध्यप्रदेश के प्रगतिशील क्षेत्र हैं जिन्हें महाराष्ट्र के विकसित विदर्भ क्षेत्र से सीधे जोड़ने की आवश्यकता है क्योंकि इन क्षेत्रों के अधिकांश नागरिक रोजगार, व्यापार, स्वास्थ्य सुविधाओं व शिक्षा प्राप्त करने की दृष्टि से नागपुर जाना पसंद करते हैं, वहीं माननीय प्रधानमंत्री जी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बनारस के भी नागरिकों का संपर्क विदर्भ के नागपुर शहर से बना हुआ है ।

• रीवा सतना क्षेत्र से चलने वाली व दक्षिण की ओर जानेवाली रेलगाड़ियों को जबलपुर, . शिकारा, लखनादौन, सिवनी, खवासा, देवलापार, पवनी, रामटेक होते हुए सीधे नागपुर से जोड़ा जा सकता है जो सबसे कम दूरी का व समय की बचत करने वाला रेलमार्ग होगा।

• नागपुर से इटारसी के मध्य रेल यातायात की व्यस्तता को देखते हुये एक नये वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि विगत 2015 में इटारसी जंक्शन में सिग्नल कंट्रोल पैनल सिस्टम में आग लगने के कारण सम्पूर्ण भारत देश में रेल यातायात लगभग 2 माह बुरी तरह से प्रभावित रहा वहीं इस ट्रैक में बहुत व्यस्त रेल ट्रैफिक होने के कारण उचित तरीके से रख रखाव न हो पाने से हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment