सिवनी: होशियार बन रहे थे खाद्य विभाग के 11 अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टर ने दिए आदेश वेतन से करें 5 लाख 4 हजार की वसूली

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni collector dr rahul haridas fating

सिवनी सिवनी जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग (Seoni Collector Rahul Haridas Fating) ने गुरूवार को सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को अटैण्ड न करने वाले खाद्य विभाग के 11 अधिकारियों-कर्मचारियों पर पांच लाख चार हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।

अधिरोपित जुर्माना अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन से वसूला जायेगा इस संबंध के आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किये है।

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए ऐसी सभी शिकायतें पर जो बिना किसी निराकरण दर्ज किए उच्च लेवल (नॉन अटैण्ड) में जाती है, उनसे संबंधित लेवल अधिकारी पर अर्थदण्ड जारी करने के आदेश जारी किए गए थे।

आदेश के परिपालन में खाद्य विभाग के कुल 11 अधिकारी- कर्मचारियों पर अर्थ दण्ड आरोपित इन्हें जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में जमा करने के आदेश दिए गए थे, किन्तु अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि संबंधितों द्वारा अबतक जमा न करने की स्थिति में आरोपित राशि को संबंधितों के वेतन से काटने के आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष कुमार शर्मा पर 71100/- रू., सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री पीएस मरावी पर 900 एवं श्री कृष्णपाल मरावी पर 9000 तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री शबनम शेख पर 19800/- रू., श्रीमती रीता मर्सकोले पर 76200, प्रतीक कुमार तिवारी पर 124700, श्री गीतराज गडोम पर 10700, श्री हेमन्त मेश्राम पर 3500, श्रीमती ज्योति पटले पर 2100, श्री दलप्रताप सिंह पैगाम पर 29000 एवं श्री अमित चौधरी पर अधिरोपित की 157000/- रू. राशि को वेतन से काटी जाकर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में जमा किए जाने हेतु आदेश जारी किए गए हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment