सिवनी: मन मर्जी से कहीं भी लगाए गए सांसद और विधायक निधि के यात्री प्रतीक्षालय, बने शराबियों की बैठक का साधन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Yatri-Pratikshalay

सिवनी/बरघाट/धारना कलां (एस.शुक्ला): सांसद और विधायक निधि से बरघाट जनपद की दर्जनों ग्राम पंचायतों में यात्री प्रतीक्षालय प्रदान किए गए है किंतु इनका यात्रियों के कितना उपयोग सही हो रहा इसका प्रत्यक्ष प्रमाण और हकीकत आपको धारणा कलां में देखने को मिल जायेगा जहा स्थापित किए गए यात्री प्रतीक्षालय में असामाजिक तत्वों के साथ साथ फालतू लोगो का जमावड़ा हमेशा बना रहता है

बस स्टेंड में नहीं हुए स्थापित यात्री प्रतीक्षालय

सिवनी बालाघाट रोड से लगे धारना कलां में कहने को तीन चौक है जहा आवागमन के लिए लोग बस के इंतजार में बैठे रहते है किंतु न ही सांसद निधि का यात्री प्रतीक्षालय स्थापित हुआ और न ही विधायक निधि का अभी भी बस के इंतजार में यात्री बस स्टेंड में होटल तथा पान दुकानों में बैठकर बस का इंतजार करते रहते है

मन मर्जी से लगा दिए सांसद और विधायक निधि के यात्री प्रतीक्षालय

यहां यह भी उल्लेखनीय है की जिनके हाथ में यात्री प्रतीक्षालय लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई उनके द्वारा जन भावना को दरकिनार करते जहा चाहे वह प्रतिक्षालय स्थापित कर दिए गए जहा न ही आज तक बसे रुकी है और न ही वर्तमान में रुकती है सिर्फ फालतू लोगो की बैठक का अच्छा खासा जरिया बन गया है

शराबियों की बैठक का साधन

धारना कलां में स्थापित यात्री प्रतीक्षालय भले ही यात्रियों के लिए सुविधाजनक न हो परंतु रात्रि में शराबियो के लिए अच्छा खासा साबित हो रहा है जहा रात्रि में शराबी अपना शौक यहां बैठकर जरूर पूरा करते है किंतु इस ओर ध्यान देने की जरूरत कोई नहीं समझता

गंदगी का लगा है ढेर

यहां यह बताना भी लाजिमी है की यात्री प्रतीक्षालय के समीप ही पहले से बरसो पुराना सामुदायिक भवन है जहा महिलाओं की आए दिन बैठके संपन होती है तथा अन्य कार्यक्रम भी भवन में होते है किंतु यहां गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है तथा यात्री प्रतीक्षालय के पीछे ही गंदगी का अंबार लग गया है.

जबकि इसी चौक में राधा कृष्ण मंदिर भी है जहा लोग दर्शन पूजन के लिए प्रति दिन अपनी उपस्थिति यहां देते है किंतु यात्री प्रतीक्षालय के स्थापित होने के बाद से यहां गंदगी बज बजाने लगी है कहने को सरकार ने हर घर में शौचालय बनवा दिए है.

किंतु सरारती तत्व अब सामुदायिक भवन के गेट के सामने शौच करने के बाज नहीं आ रहे है आज महिला समूह की बैठक सामुदायिक भवन में होना था किंतु गेट के सामने ही शरारती तत्वों ने गंदगी फैला कर रख दी जिससे महिलाएं सामुदायिक भवन के अंदर जाने की स्थिति में नहीं थी.

सरकार द्वारा विधायक निधि एवम सांसद निधि लाखो रुपए इस उद्देश्य से देती है की इस राशि का सदुपयोग हो किंतु उपरोक्त निधि से दी गई धन राशि का कितना सदुपयोग होता है यह धारना कलां में देखा जा सकता है

पंचायत भवन को भी नही छोड़ रहे है शरारती तत्व

पंचायत भवन को भी नही छोड़ रहे है शरारती तत्व
पंचायत भवन को भी नही छोड़ रहे है शरारती तत्व

यहां यह बताना भी लाजमी है की अभी दो दिन पूर्व ही धारना कलां पंचायत में इस बात को लेकर विवाद सामने आया की कुछ शरारती तत्वों ने पंचायत के बरामदे में बैठकर शराब पी तथा बरामदे में शराब की खाली बोतल एवम गंदगी फैला कर चले गए.

जब सबेरे महिला सरपंच रंजीता बोपचे ने इस बात को लेकर विरोध किया तो विवाद की स्थिति बन गई और सरपंच द्वारा पंचायत के समस्त पंचों को एवम ग्राम के लोगो को बुलवाकर इस बात से अवगत कराया गया की यहां कुछ तत्व अशांति का माहोल बनाना चाह रहे है जिसमे इस संबंध में पुलिस प्रशासन को लिखित में आवेदन कर कार्यवाही के लिए भी पंचायत द्वारा पहल की जानी है

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment