सिवनी: मध्यप्रदेश में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार ही इस परीक्षा में घोटाला होने की आशंका जताई जा रही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार ही परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद से ही शिवराज सरकार पर हमलावर नजर आ रही है.
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ओम उपाध्याय द्वारा मध्यप्रदेश के राज्यपाल महोदय को पत्र लिखा है. जारी पात्र में उन्होंने इस घोटाले पर सीबीआई जांच की मांग की है.
जारी पत्र में लिखा है कि : निवेदन है कि कुछ दिवस पूर्व मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा का परिणाम आया है, जिसमें बहुत बड़े स्तर में धाँधली हुई है, जिसमें यह जानकारी निकल कर सामने आ रही है, कि यह कैसे संभव है ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्ट आई जिसकी आशंका पूर्व से थी वो सच हुई, टॉप 10 में से 7 बच्चों का सेंटर एन.आर.आई. कॉलेज ग्वालियर है.
9 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर एन.आर.आई. कॉलेज था, जो कि भाजपा नेता का कॉलेज है, साथ ही ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है व उनके इंग्लिश में 25/25 आये हैं। एक ही सेंटर से इतने टॉपर्स का आना, लगभग सबके हिंदी में हस्ताक्षर होना घोटाले की शंका को गहरा कर रहा है।
शिवराज जी व्यापम का नाम बदलने से घोटाले बन्द नहीं होते उसके लिए कार्यवाही करना पड़ेगी, और भाजपा का और शिवराज सरकार का इसमें सीधे सीधे हाथ है, इसलिए मान्यवर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं क्योंकि इसमें भी घोटाला हुआ है और प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ पुनः धोखेबाज शिवराज सरकार ने पुनः धोखेबाजी की है.
महोदय सिवनी विधानसभा युवा कांग्रेस यह मांग करती है, कि इस मामले से जो भी लोग जुड़े हैं, उन्हें तत्काल सलाख़ों के पीछे भेजा जाए एवं इस रिजल्ट की पुनः समीक्षा कर जो हकदार हैं, उन्हें उनका हक दिलाया जाये उसके साथ ही इस मामले की जांच सी.बी.आई. से कराई जाए ताकि पूरा सच सामने आ सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।