Home » सिवनी » सिवनी: INSTAGRAM से लड़कियों की बनाई जा रही अश्लील तस्वीरें, सिवनी कलेक्टर को शुभम सूर्यवंशी ने लिखा पत्र

सिवनी: INSTAGRAM से लड़कियों की बनाई जा रही अश्लील तस्वीरें, सिवनी कलेक्टर को शुभम सूर्यवंशी ने लिखा पत्र

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Shubham-Surywanshi
सिवनी: INSTAGRAM से लड़कियों की बनाई जा रही अश्लील तस्वीरें, सिवनी कलेक्टर को शुभम सूर्यवंशी ने लिखा पत्र

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी: सिवनी जिला मुख्यालय में INSTAGRAM से लड़कियों को फोटो Download कर एक Telegram में चल रहे Open AI Tool के माध्यम से उन्हें अश्लील रूप दिया जा रहा था. इस मामले में सिवनी जिला मुख्यालय के ही 8 से 10 युवाओं का शामिल होना बताया जा रहा है.

इस संबंध में लगातार ही INSTAGRAM में जागरूक युवाओं द्वारा स्टोरी के माध्यम से जानकारी साझा की जा रही है जिसमे लड़कियों से INSTAGRAM से अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ पोस्ट की गयी फोटो को डिलीट करने का अनुरोध किया जा रहा है.

इसी को देखते हुए शहर के जागरूक युवा शुभम सूर्यवंशी (श्री विघ्नहर्ता फाउंडेशन के संचालक) द्वारा जिला कलेक्टर को एक विज्ञप्ति दी गयी है. जिसमे उन्होंने जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए जानकारी दी है कि “इस संदेश में लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि सभी अपने सोशल मीडिया खातों से अपनी फ़ोटो और वीडियो को हटा दें.

क्योंकि कुछ दिन पहले सिवनी की एक लड़की (अज्ञात) , जो विद्यार्थी है, के साथ एक घटना हुई है जिसमें उसकी फ़ोटो का इस्तेमाल करके उसे बदलकर कुछ असामाजिक फोटो वीडियो में बदलकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस विषय में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस विज्ञाप्ति को श्रीमान कलेक्टर को दी गई है.

जिसमें यह बताया गया है कि हमारे सोशल पेज “Instagram MP22Seoni” में एक पोस्ट साझा की गई थी जिसमें यह विषय बहुत तेजी से प्रसारित हो रहा है और जो गलत है।

इस संदेश के बारे में जो भी प्रार्थी है, उसे शिक्षकों द्वारा काउंसलिंग, सोशल मीडिया पर खतरों से कैसे निपटें जैसे जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को बड़ों से बात करने की प्रोत्साहना या सीधे कलेक्टर या कोई अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी देंने और इसके खिलाफ गुप्त रूप से कार्रवाई की जा सके ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए आवेदन दिया एवम उस व्यक्ति और प्रार्थी का पता लगाके इसे गंभीर विषय को समझ उचित कार्यवाही की जाए ।

शुभम सूर्यवंशी ( खैरी टेक , जिला सिवनी निवासी) से बातचीत में उन्होंने बताया कि आजकल सोशल मीडिया एक बुहुत ही सेंसिटिव बन गया है इसमें आजकल के नो जवान से लेकर बच्चों तक उम्र 18 के कम होने पर instagram फेसबुक जैसे मीडिया का उपयोग कर रहे हे जो की गलत है , और उसके बाद मित्रता के कारण अपनी पर्सनल चीज से लेके फोटो तक एक्सचेंज कर लेते है और थोड़ी लड़ाई होने पर दोनो पक्ष एक दूसरे की प्राइवेसी का गलत उपयोग करते ही इसलिए परिवार, शिक्षक मित्र और प्रशासन सभी को यह चीज को समझ कर सावधानी के बारे में बच्चो को अवगत कराना आवश्यक है.

क्योंकि बच्चे को समझना हमारा कार्य ही बच्चो को जो भी समस्या आए और वो जेसी भी हो उसपर बिना गलती निकलते हुए हम नर्म दिल होके इसका हल निकालना ही परम कर्तव्य है क्योंकि बच्चो को कोई भी परेशानी न हो इसका सभी ध्यान रखे और सभी वो लोग जो यह ऑनलाइन ब्लैकमेल का शिकार हो रहे हे वो डरे नहीं लड़े सिर्फ आपकी समस्या 2 दिनों में ठीक हो सकती है।

कोशिश करिए आपको किसी भी प्रकार की कही भी दिकात आए आप किसी को भी परिवार, पुलिस , शिक्षक, न्यूज या स्वम मुझे जानकारी दे हम सब आपके साथ है ।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook