सिवनी : युवा काग्रेस एवं NSUI ने सौपा ज्ञापन-मामला पेट्रोल एव डीजल के दाम व्रद्धि का

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी : आज25 जुन को जिला युवा कांग्रेस सिवनी एवम जिला nsui द्वारा पेट्रोल डीजल के बढ़ी हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मोहन सिंह चंदेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवम शिव सनोडिया महामंत्री जिला कांग्रेस सिवनी की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया।

जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ओम उपाध्याय ने बताया कि विगत 15 दिनों में मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामो में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की गई,बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग जिला nsui एवम जिला युवा कांग्रेस द्वारा की गई।ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है, पिछले 3 माह से प्रदेश में लॉकडाउन के कारण जनता अपना रोजगार एवं व्यापार सब कुछ गवां बैठी है।

मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों से पेट्रोल एवं डीज़ल के दामों में 10 से 11 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है,बढ़ोतरी ऐसे समय मे की गई है, जब जनता केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रही थी ,मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है,आम आदमी को परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई हो रही है।

इन सबके बाबजूद केंद्र एवं राज्य सरकार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है। महामहिम जी से निवेदन है को बढ़ी हुई तेल की कीमतो को वापस लिया जाए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री शिव सनोडिया ने कहा कि मोदी सरकार गरीब,मजदूरों एवम मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने में कोई कसर नही छोड़ रही है। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के संकट में मोदी सरकार राहत देने की वजाय जनता के जेब खाली करने से पीछे नही हट रही है।

युवा कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम उपाध्याय ने कहा कि देश हित और जनहित में केंद्र सरकार पेट्रोल डीज़ल के दाम तुरंत ही वापिस लें साथ ही NSUI जिलाध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया ने कहा कि मोदी सरकार जनता में कोरोना महामारी कोअवसर समझ कर जनता को लूटने में लगी है तुरंत ही बढ़े हुए दाम वापिस लिए जाएं.

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन चंदेल जिला कांग्रेस महामंत्री शिव सनोडिया, NSUI के जिलाध्यक्ष प्रवेश बाबू भलोटिया, युवक काँग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम उपाध्याय, विजेन्द्र करोसिया शैलू चंद्रवंशी, राकेश बघेल,भावेश वर्मा,कुलदीप जैसवाल,गिरीश सनोडिया,प्रनम चौरसिया,आशीष राजपूत,ऋषभ ठाकुर,संजय नामदेव,वीरेंद्र कुसरे,अभिषेक पाण्डेय,विशाल राजपूत,साहिल मेहरा, कपिल सराठे, राहुल चौधरी,दिव्यांशु ठाकुर,बंटी पात्रे,अमन ठाकुर,एवं समस्त NSUI व युवक कांग्रेस के साथी उपस्तिथ रहे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment