सिवनी (Seoni News): सिवनी जिला मुख्यालय के डूंडासिवनी थाना अंतर्गत डूंडासिवनी चौक के पास स्थित एक दुकान के सामने दिन भर आवारा तत्वों का डेरा जमा रहता है।
वहां से निकलने वाले राहगीर और वार्डवासियों के लिए हमेशा ही ये तय है कि यदि वह वहां से गुजर रहे है तो उन्हें उस आवारा तत्वों के मुह से गालिया सुनाई देंगी ही और आए दिन वहां लड़ाई झगड़े की खबर भी मिलती ही रहती है।
वार्डवासियों से मिली जानकारी के अनुसार यहां ऐसा माहौल वर्षों से देखा जाता रहा है, डूंडासिवनी क्षेत्र में थाना बनने के बाद से वार्डवासियों को उम्मीद थी कि अब उन्हें अब इन आवारा तत्वों से निजात मिल सकेगी पर ऐसा कुछ भी ना हुआ।
स्कूल कॉलेज कोचिंग आने जाने वाली लड़कियों के साथ कई बार यहां कमेंट पास करने जैसी घटनाएं भी सुनने मिली है, कई बार वार्डवासियों ने उन लोगों को समझाया पर उनपर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ा।
दिन भर बीड़ी सिगरेट और गांजे का धुआं, रात में चलती है शराब पार्टी
वार्डवासियों की माने तो सिर्फ दिन भर ही नहीं बल्कि रात के समय भी यहां आवारा तत्व शराब के नशे में हंगामा करते दिखाई देते है।
नवागत थाना प्रभारी उमेश्वर ठाकरे से वार्डवासियों को उम्मीद
वार्डवासियों का कहना है कि अभी डूंडासिवनी थाने में जो नए टीआई उमेश्वर ठाकरे (Umeshwar Thakre) आए है उनके द्वारा इस पर ध्यान दिया जाए तो शायद यहां का माहौल ठीक हो सके।
इस मामले को लेकर टीआई उमेश्वर ठाकरे (Umeshwar Thakre) से संपर्क करने की कोशिश की गयी जिससे उनतक इस मामले की जानकारी पहुँच सके और उनका इस मामले में क्या कहना है यह जाना जाए परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया. डूंडासिवनी थाने का लैंडलाइन नंबर स्थाई रूप से बंद बतया जा रहा है.