सिवनी: टैनिस क्रिकेट खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, इंडिया बुक एवं एशिया बुक में बनाया रिकॉर्ड

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी /अब्दुल क़ाबिज़ खान : बीते दिन देश के 21 से ज्यादा राज्यों में टेनिस क्रिकेट का खेल एक साथ एक ही समय पर खेला गया जोकि एशिया बुक , इंडिया बुक एवं एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

इस विषय मे चर्चा करते हुए नवगठित जिला टैनिस क्रिकेट संघ सिवनी के सचिव अब्दुल क़ाबिज़ खान ने बताया कि 10 जनवरी को सम्पूर्ण भारत के सौ से अधिक खेल मैदानों में अलग अलग जगह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जो कि राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय स्तर पर एक रिकॉर्ड कायम हुआ इंडियन टैनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर, महासचिव रिंटू मित्रा एवं प्रबंधक आशीष सिंह जी ने पूरे देश के टेनिस क्रिकेट के खिलाड़ियों एवं प्रेमियों को इस उपलब्धि की हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह खेल आने वाले समय मे देश की छुपी हुई प्रतिभाओं को उभार कर उनको विश्व पटल पर ले जाने को तत्पर है।

इसी तारतम्य में सिवनी के मिशन स्कूल ग्राउंड में भी नवगठित कार्यकारणी (DTCA) के संरक्षक अखिलेश खेड़ीकर कलाम खान अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष आसिफ पटेल सचिव क़ाबिज़ खान सह सचिव अभिषेक दुबे के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के सभी क्लबो से चयनित रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में प्रवेश दिया गया जिसमें वेर्टन्स वर्ग में अजय मिश्रा की कप्तानी में टीम वेर्टन्स लाइन्स ने और ओपन वर्ग में सारिक खान की कप्तानी में टीम बॉयज टाईगर्स ने मैच जीते सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीपक डागा रहे।

गौरतलब हो कि इस मेघा इवेंट की तैयारी कई दिनों चल रही थी आयोजन में उपस्थित अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टेनिस क्रिकेट खेल की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है इस खेल को हर वर्ग के खिलाड़ी बच्चे बूढा जवान महिलाए पुरूष बिना किसी झिझक ओर बगैर चोट के डर के खेलते हैं

इसकी लोकप्रियता के कारण ही हम पिछले कई वर्षों से सिवनी की लोकप्रिय टैनिस बाल SPL BPL ट्राफी कराते आ रहे है टैनिस किरकेट की लोकप्रियता के चलते ही इस आयोजन के माध्यम से इसे आज रिकॉर्ड बुक मे दर्जा दिया जा रहा है जो कि गली क्रिकेटरों के लिए एक सम्मान की बात है

इस मेघा इवेंट की अंतरास्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से लाईव स्ट्रीमिंग और स्कोरिंग भी की गई सिवनी में आयोजित इवेंट में टेक्नीकल डेस्क में राहुल कुमार अमित सिसोदिया ने तो निर्णायक की भूमिका में रजिस्टर्ड एम्पायर्स बंटू ठाकुर,इरफ़ान लाल मनीष चौरसिया, मोनू मुज़म्मिल छितिज कटरे ने महत्पूर्ण योगदान दिया।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment