सिवनी: सजने लगा माँ का दरबार, कोरोना काल के बीच जगमग हो उठा सिवनी शहर

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni durga ji

सिवनी। कोरोना काल के चलते पहली बार भारतवर्ष में सार्वजनिक रूप से चौक-चौराहों में गणेश प्रतिमाएं विराजने पर रोक लगाई गई थी। इसी के चलते दुर्गोत्सव पर्व मनाए जाने पर भी असमंजस की स्थिति बनी रही। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा उत्सव मनाए जाने, दुर्गा प्रतिमाओं को चौक-चौराहों पर स्थापित किए जाने के आदेश मिलते ही मूर्तिकारो ने दुर्गा की मूर्तियां बनाना शुरू कर दी थी। वहीं सड़कों व चौराहों पर आकर्षक लाइट लगाए जाने, पंडाल बनाने की तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू हो गई है।

शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहा है। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जगत जननी मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियां पूर्णता की ओर है। सभी देवी मंदिरों में रंग रोगन, साफ-सफाई, विद्युत साज-सज्जा, कलश स्थापना आदि तैयारी अंतिम दौर में है। नगर के राजराजेश्वरी मंदिर दुर्गा चौक, माता दिवाला, विंध्यवासिनी मंदिर काली चौकी स्थित काली मंदिर बारापत्थर क्षेत्र स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, मरहई माता मंदिर, मिश्रा काम्प्लेक्स महावीर मढ़िया के सामने श्री श्री श्यामा मंदिर, इसके साथ ही जिले के छिंदवाड़ा रोड स्थित त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी माता मंदिर मात्रधाम, आष्टा की माता काली, धूमा स्थित मां धूमावती मंदिर, बंडोल स्थित कात्यायनी माता मंदिर सहित सभी मां भगवती के मंदिरों में भक्तों ने तैयारी शुरू कर दी है।

शहर और गांव में जिन स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी उसके आसपास आकर्षक लाइट सजा दी गई हैं। सड़कें रोशनी से जगमगा रहे हैं। नगर के छिंदवाड़ा चौक, भैरोगंज, बारापत्थर, नागपुर रोड स्थित गंज क्षेत्र, जबलपुर रोड स्थित ज्यारत नाका, कटंगी रोड सहित अन्य इलाकों में सजावट का काम तेजी से किया जा रहा है। वही गांव में भी दुर्गा उत्सव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गांव के दुर्गा पंडालों के आसपास भी साज-सज्जा में भक्तजन जुटे हुए हैं।

Web Title : seoni news Seoni: Mother’s court began to decorate, the city of Seoni rose brightly during the Corona period

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.