सिवनी: सिवनी जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में संचालित चाय सुट्टा बार मे दोपहर से रात तक युवक युवतियों का जमावड़ा बना रहता है। नगर के सबसे महत्वपूर्ण चौक में इसी दुकान के बाजू में बैंक सचालित होते है जहां हर दिन करोड़ों का लेन देन होता है.
चाय सुट्टा बार के बाहर खुले आसमान के नीचे चाय के साथ सिगरेट पीते तत्व कभी भी कोई घटना को अंजाम दे सकते है. पूर्व में इस बार मे हो रही संदिग्ध गतिविधियों के मामले में सिवनी के कई समाचार पत्रों ने पुलिस विभाग का ध्यान आकर्षित किया था।
Chai Sutta Bar में घंटो के हिसाब से किराये पर उपलब्ध है बंद केबिन
चाय की दुकान संचालक ने केबिन किस उद्देश्य से बनाए है जब इसकी पड़ताल की गई तो मालूम पड़ा कि इन केबिन का प्रति घन्टे की दर से किराया लिया जा रहा है. बंद केबिन के युवक युवतियों को हर दिन देखा जा सकता है. अब इस बात से लोग आसानी से अंदाजा लगा सकते है कि केबिन में क्या चलता होगा?
केंद्र सरकार ने कोटपा एक्ट लागू कर रखा है जिसके प्रावधान के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है। जिला स्तर पर इस एक्ट को लागू कर सड़को, फुटपाथों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सिगरेट का सेवन करने वाले लोगो पर कार्यवाही के अधिकार दिए गए है।
जिला स्तर पर इस अधिनियम को लागू करने के लिये बनाये गए दल में आनेक अधिकारी शमील है. लेकिन यह दल खाना पूर्ति के नाम पर जिला अस्पताल परिसर व अन्य स्थानों पर कार्यवाही कर आर्थिक दंड एवं सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट बीडी का सेवन करते पाए गए लोगो पर करते है।
लेकिन सवाल यह है कि कचहरी चौक में संचालित इस चाय सुट्टा बार मे सड़क पर स्टूल आदि की व्यवस्था उपलब्ध होने के कारण बडी संख्या में युवा चाय के साथ विभिन्न बॉन्डों की सिगरेट का सेवन करते रहते है. यहां दल दबिश क्यो नही देता?
चाय सुट्टा बार के अंदर भी चाय के साथ घण्टो सिगरेट का सेवन हो रहा है, हर दिन इस मार्ग से पुलिस के आला अधिकारी गमन करते है. पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती.
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 12 बजे तक दुकान संचालित होती है जबकि पुलिस द्वारा नियुक्त चीता मोबाइल नगर के अन्य इलाकों में गश्त कर रात्रि 10.30 बजे से ही दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान बन्द करने की चेतावनी देते नजर आ रहे है।