Seoni News : सिवनी जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका निभा रही हैं कोरोना वॉरियर्स की भूमिका घर-घर जाकर ग्रामीणों को कर रही हैं जागरूक
सिवनी : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों/ कर्मचारियों के द्वारा वैश्विक संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का निर्वाहन कर सच्ची मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में जिले की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी पीछे नहीं हैं।
जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया है। इस अवधि में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका ग्रामों में घर-घर पहुंचकर जनजागृति एवं सर्वे कार्य में लगी हुई हैं । वहीं विभागीय कार्यानुसार बच्चों एवं गर्भवती/ धात्री महिलाओं घर पहुंच पोषण आहर का वितरण भी किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा कोरोनो वायरस के विरूद्ध जंग में पूरी सक्रियता से भाग लिया जा रहा है । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संक्रमण से रोकथाम हेतु मैदानी स्तर पर बेहतर कार्य कर रही हैं।
वर्तमान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ग्राम में घर-घर पहुंचकर बाहर से आने वाले ग्रामीणों का सर्वे करने के साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु ग्रमीणों को जागरूक कर रही हैं । इस दौरान वह ग्रामीणों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की सलाह दे रही हैं ।
वहीं अपने विभागीय कार्य तहत धात्री माताओं एवं नवजात शिशुओं को घर-घर जाकर रेडी टू ईट (सत्तू/लड्डू) एवं पोषण आहार का वितरण भी कर रही हैं। बच्चों के घर गृह भेंट करके उनकी आवश्यक देखभाल हेतु परामर्श दिया जा रहा है। वहीं बहुत सी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने हेतु स्वप्रेरणा से स्वयं मास्क बनाकर ग्रामीणों में बांट रही हैं । जो निश्चित रूप से मानव सेवा का कार्य कर रही है ।