UPBEB UP Shikshak Bharti 2020 | उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक पदो पर जल्द होगा भर्ती

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

job

UP Shikshak Recruitment 2020 उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ( UPBEB ) के अंतर्गत Up Teacher Bharti की तलाश कर रहे प्रतिभाशाली बेरोजगार महिला-पुरुष अभ्यर्थियों को Up Shikshak Job Notification पाने का सुनहरा मौका , दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक 69000 पदों पर भर्ती हेतु Up Employment News नोटिफिकेशन प्रकाशित करने वाले हैं।

Uttar Pradesh Shikshak Vacancy के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो Uttar Pradesh Basic Education Board द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी Up Teacher Online Application Form प्रस्तुत कर सकते हैं। UP Shikshak Recruitment से जुड़ी ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवलोकन कर लेवे। इसके अलावा Up Tet Exam Online Application Form अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

job

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में करीब 69,000 शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. कोरोना के इस घड़ी में लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है.

बता दें कि राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती में कटऑफ (Cutoff) बढ़ाने का फैसला किया था. जिसके बाद शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी. कोर्ट ने फैसले के साथ ही शिक्षकों के दाखिले की भर्ती 3 महीने के भीतर पूरी करने को कहा है. 

कोर्ट ने राज्य सरकार के कटऑफ (सामान्य के लिए 65 फीसदी और कोटे वालों के लिए 60 फीसदी अंक) पर मुहर लगा दी है. फैसले को जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल और जस्टिस करुणेश सिंह पवार की बेंच ने सरकार के नियमों को सही ठहराया. बता दें कि हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी कर 3 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था, जिसे अब वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनाया.

क्या है पूरा मामला
सरकार की तरफ से सिंगल बेंच के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें भर्ती परीक्षा में minimum marks जनरल छात्रों के लिए 45 और कोटे वालों के लिए 40 फीसदी रखने के आदेश दिए गए थे. लेकिन 6 जनवरी, 2019 को पेपर होने के बाद 7 जनवरी को राज्य सरकार ने भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिए. इसमें eligibility criteria जनरल छात्रों के लिए 65 और कोटे वालों के लिए 60 फीसदी तय कर दिया.

Application Fees Information

आवेदन फार्म शुल्क विवरण
वर्ग का नामशुल्क
सामान्य :-300 /- रुपया
अन्य पिछड़ा वर्ग :-300 /- रुपया
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-250 /- रुपया

How To Apply UP Teacher Job Online Application Form Process

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए Download Pdf Now लिंक को क्लिक करके ऑफिशल नोटिफिकेशन अवलोकन करें।
02. उसके बाद UP Shikshak Vacancy Online Form लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर संबंधित विभाग को Payment करें।
05. अब आपके आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।
सिलेक्शन प्रक्रिया
Uttar Pradesh Government Job में लिखित परीक्षा , साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे UPBEB Official Notification जरूर चेक करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन / फॉर्म अप्लाई लिंक
आने पर अपडेट किया जायगा

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment