सिवनी: जब ट्रायसायकल पाकर प्रसन्न हुए दिव्यांग “खुशियों की दास्ताँ”

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni-divyang-trycicle

सिवनी: गरीब एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा इनके बेहतर जीवन यापन के लिए प्रदेश सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाऐं बनाकर इन्हें युद्धस्तर पर क्रियांवित कर रही है जिससे प्रत्यक्ष रूप से  योजनाओं का लाभ इन असहाय गरीब परिवारों को मिल रहा है।

इसी क्रम में 9 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के निराकरण करवाने आए जिला सिवनी के कबीर वार्ड डूण्डासिवनी निवासी मानिकलाल, सूफीनगर निवासी मनीष सोनी, बरघाट विकासखण्ड के ग्राम चिमनाखारी निवासी सुन्ने सिंह तथा छपारा के ग्राम सिंदरई निवासी लाखन बंजरा को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ट्रायसायकल प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। शासन से मिली इस त्वरित सहायता के लिए सभी दिव्यांगजन अत्यंत प्रसन्न हुए। 

सटैण्डिग कमेटी की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की मतदाता सूची पुनरीक्षण 2021 के संबंध में स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाईत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी श्री अंकुर मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई श्रीमती सोनल मरावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट श्री घोरमारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन सहित अन्य जनपदों के अध्यक्ष व सदस्य सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

बैठक में अपर कलेक्टर ने अवगत कराया कि 8 फरवरी 2021 को फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं संबंधित ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर प्रकाशन करा दिया गया है। दावे आपत्तियां संबंधित मतदान केन्द्र पर 8 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 अपरान्ह 3 बजे तक प्राधिकृत अधिकारी द्वारा ली जाएगी। साथ ही 03 मार्च 2021 को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा तथा 3 मार्च 2021 से अंतिम मतदाता सूची की फोटो रहित सीडी विक्रय के लिए संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित रहेगी।

उन्होंने बताया कि सूची में नाम जोडने के लिए ईआर-1, नाम हटाने के लिए ईआर-2 एवं नाम संशोधित कराने के लिए ईआर-3 फार्म भरकर संबंधित प्राधिकृत अधिकारी के पास जमा कराना होगा। मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 की स्थित में तैयार की जावेगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालो के नाम सूची में जोडे जाएंगे।    

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment