सिवनी जिला ब्राहम्ण समाज ने आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni brahman samaj

सिवनी। भारत के कुछ राज्यों में विगत दिनों ब्राहम्णों व पुजारियों के साथ विभत्स घटनायें घटित हो रही है, जिसे लेकर आक्रोशित जिला ब्राहम्ण समाज द्वारा कलेक्टर सिवनी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया, जहां बताया गया कि राजस्थान के बुकना गांव में पुजारी को जिंदा जला दिया गया और आज तक आरोपियों को कोई सजा नहीं दी गई है।

जिला ब्राहम्ण समाज द्वारा मांग की गई कि घटनाओं के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाये। आगे बताया गया कि पुजारी व सभी धर्मों के संत महात्मा देश में शांति, सौहार्द और मानवीय मूल्यों की रक्षा का संदेश देते है, ऐसे में घटनाएं होना लचर कानून व्यवस्था की ओर संकेत करता है। राजस्थान की घटना के संबंध में समाज ने राज्यपाल से मांग की है कि परिवार की दायनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुये 5 लाख रूपये की तत्काल सहायता एवं आश्रित 6 बेटियों को शासकीय नौकरी में नियुक्त करने के लिये राजस्थान सरकार को राज्यपाल निर्देश दे।

ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि यदि उक्त मांगें पूर्ण नहीं की गई तो जल्द ही आक्रोशित जनमानस को बड़ा आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर ब्राहम्ण समाज के ओम प्रकाश तिवारी, प्रशांत शुक्ला, अशोक तिवारी, कमलेश्वर प्रसाद दीक्षित, राजेन्द्र दुबे, संजय मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, एम. एल. तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ला, विपिन शर्मा, विशाल मिश्रा, वीरू तिवारी, कृष्णा मिश्रा, विनायक शर्मा, मयूर दुबे, अखिलेश पांडेय, दुर्गेश्वरी शर्मा, कविता शर्मा, सविता तिवारी की उपस्थित रही।

एकता परिषद ने भी की मांग
अखिल भारतीय ब्राहम्ण एकता परिषद सिवनी इकाई द्वारा भी राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में ब्राहम्णों को निशाना बनाकर घटित हो रहे अपराधों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया, जहां महामहिम राज्यपाल से मांग की गई कि सभी घटनाओं में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी में लटकाया जाये साथ ही परिवार को आर्थिक मदद देकर उन्हें शासकीय नौकरी भी प्रदान की जाये। 

Web Title : Seoni District Brahmin Samaj submitted a memorandum demanding execution of the accused

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post