सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत सीवी रमन वार्ड इलाके में एक युवक ने अपनी GF या लिव-इन पार्टनर (Live In Partner) के सीने में चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी.
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार वह महिला एक विधवा थी. उनके पति की म्रत्यु कुछ वर्षों पहले हो चुकी थी, जिसके बाद से वह महिला दिनेश नाम के एक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशन (Live In Relationship) में रह रही थी।
इसके साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि महिला वैजयंती का एक 16 साल का पुत्र भी है. कुछ वर्ष पूर्व महिला के पति की मौत के बाद उसकी मुलाकात दिनेश से हुई। दिनेश की शादी नही हुई थी। एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद दोनो बिना शादी किए अपनी मर्जी से एक साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगे।
इन दोनों के इस रिश्ते से दोनों परिवारों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। लिव-इन में रहने के कुछ दिनों के बाद जब महिला के रिश्तेदार बिना बुलाए बार बार उसके घर आने आने लगे तो इस बात को लेकर दिनेश और वैजयंती के बीच विवाद शुरू होने लगे।
इसी विवाद को लेकर बीते मंगलवार की रात गुस्से में आकर दिनेश ने वैजयंती के सीने में चाकू घोप दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीओपी सिवनी पुरषोत्तम सिंह मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला की हत्या करने के बाद फरार हो गया था।
लेकिन कोतवाली पुलिस ने तत्काल खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है कोतवाली थाने में मृतका के पुत्र की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है और महिला के पुत्र ने भी अपने बयानों में आरोपी द्वारा महिला के रिश्तेदारों के घर आने जाने को लेकर विवाद का उल्लेख किया है।
इसके बाद कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए महिला के शव का पीएम करवाया गया है पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्त में आये आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश भी कर दिया गया है।