सिवनी, बरघाट (एस. शुक्ला): बरघाट में अनेकों संगठनों ने कल यानी 6 जुलाई 2023 को बरघाट बंद का एलान किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठनों द्वारा पुलिस को एक विज्ञप्ति दी गयी है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विषयान्तंगत निवेदन है कि दिनांक 04.07.2023 दिन मंगलवार को ग्राम अरी अमराई टोला में गौवंश के दस सिर रोड में पटरी के किनारे काटकर फेंक दिए गये एवं अरी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 में श्री गोवर्धन साहू जी के कुओं में गोवश का एक सर काटकर डाल दिया गया था।
इस प्रकार की घटना पवित्र सावन माह के प्रथम दिन को कि गई है जिससे समस्त हिन्दु समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है, हिन्दू समाज व पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी गई है. गौवंश से सम्पूर्ण हिन्दु समाज की आस्था निष्ठा जुड़ी हुयी है ।
इस प्रकार खुले आम गौवंश की निर्मम हत्या कर सड़को प्लाटो, कुआ व खेतो मे फेकने से सम्पूर्ण हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात किया गया है विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं सम्पूर्ण हिन्दु समाज इस घटना को लेकर दिनांक 06/07/2023 को बरघाट बंद का आवाहन करते है ।
उक्त विषयों को लेकर विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल एवं सम्पूर्ण हिन्दू समाज पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि कठोरता के साथ गौवंश की तस्करी एवं हत्या पर रोक लगायी जायें एवं आरोपियों की तलाश कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (N.S.A) के तहत कार्यवाही कर गिरफतारी को लेकर बरघाट बंद किये जाने संबंधी सूचनार्थ प्रेषित करते है ।