सिवनी, मध्य प्रदेश : अरबिया अंजुम सहित जिले की 1905 बेटियों को मिला ”लाड़ली लक्ष्मी योजना” का स्वीकृति पत्र
”लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल जाने से अपनी बेटी के भविष्य को लेकर मेरी चिंता दूर हो गई है। योजना के माध्यम से बेटी की शिक्षा के लिए समय-समय से मिलने वाली आर्थिक सहायता तथा एक मुश्त राशि निश्चित रूप से बेटी अरबिया अंजुम का उज्जवल भविष्य बनाने में मेरे लिए सहायक सिद्ध होगी यह बात सिवनी नगरीय क्षेत्र की झिरिया मोहल्ला निवासी श्रीमती आतिया द्वारा पोषण महोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के हस्ते अपनी बेटी अरबिया अंजुम के लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र को प्राप्त करते हुए कही गई। गुरूवार 17 सितम्बर को पोषण उत्सव कार्यक्रम तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया था।
जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिकात्मक स्वरूप लाड़ली लक्ष्मी अरबिया अंजुम सहित, दिलप्रीत कौर, आव्या, नव्या, चाहत को उनके स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। पोषण महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिले की कुल 1905 बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए हैं। इस दौरान उनके माता-पिता हर्षित दिखाई दिए तथा सभी के द्वारा बेटियों के सुखद भविष्य को सुनिश्चित करने वाली ”लाड़ली लक्ष्मी योजना” के लिए शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया