सिवनी: जेस परिवार के तत्वावधान मैं आयोजित ऑल इंडिया लैदर बॉल टूर्नामेंट के 7 दिन आज का सेमी फाइनल मैच वीटीसीए नागपुर और एमएच जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीत कर वीटीसीए नागपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन निर्धारित 20 ओवर में बनाई सलामी बल्लेबाज पोलार्ड ने 58 और सौरभ ने 39 बनाए ।
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज अच्छी बैटिंग नही कर पाया और टीम नागपुर 132 रनो पे ढेर हो गई , जवाबी पारी खेलने उतरी एमएच टीम ने लक्ष्य को 19 ओवर में प्राप्त कर लिया । जबलपुर की तरफ से वरुण , जफर , और निखिल ने अच्छी बल्लेबाजी की ओर टीम को जीत दिलाई ।
सेमी फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डीपीसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर के के चतुर्वेदी जी , पॉली टेक्नीक प्राचार्य एस के ऐ डे, और समस्त पत्रकार बंधु अयोध्या विषकर्मा जी वाहिद भाई मोनू रकेसिया सतीश मिश्रा किशोरी भाई , संजय ठाकरे जी ,राजेश पटेल, प्रह्लाद चौहान , भीम भैया सिद्दिक भाई , शोएब भाई , इरफान पटेल साहब रहे । ऑनलाइन स्कोर आदि सरनागत ।
अंपायर की भूमिका फारुख भाई और अनिकेत ने निभाई । आयोजन के आयोजक अरुण यादव जी और अध्यक्ष अजय बाबा पांडे जी ने बताया कि कल 4/3/24 को सुबह 12 बजे से दिल्ली और रायपुर के बीच मैच खेला जाएगा । दोनो ही टीम में रणजी और आईपीएल प्लेयर का समावेश है । दर्शकों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आके मैच का आनंद ले और टूर्नामेंट को सफल बनाएं।
अरुण यादव ने बताया कि मैच में वर्तमान रणजी खिलाड़ी विजय यादव के खेल का आनंद दर्शक ले सकेंगे