सिवनी-कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सोमवार 13 मई को जिले के सुदूर अंचल क्षेत्र धनौरा एवं घंसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया साथ ही सेक्टर सुपरवाइजर, एएनएम एवं सम्बंधित चिकित्सको की बैठक लेकर स्वास्थ्य केंद्रवार विभागीय लक्ष्य एवं शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षायें की तथा लापरवाही बरतने वाले 2 सेक्टर सुपरवाइजर के निलंबन, 6 एएनएम कार्यकर्ता तथा 1 डॉक्टर की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये गए साथ अव्यवस्थाओं को लेकर घंसौर बी.एम.ओ. को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा के लक्ष्य विरुद्ध अपेक्षाकृत प्रगति न कर पाने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र सालेवाड़ा की एएनएम कार्यकर्ता वंदना सेन, रावठान की एएनएम कार्यकर्ता अनिता राय, बरबसपुर की कविता वरकड़े तथा मुरघई की एएनएम कार्यकर्ता कल्पना उइके की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। सेक्टर सुपरवायजर श्री संतोष सिंह को अपने प्राथमिक कार्यों की जानकारी न होने पर निलंबित करने के निर्देश दिए।
इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर के लक्ष्य विरुद्ध प्रगति न कर पाने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र गंगपुर की एएनएम भुवनेश्वरी वरकड़े तथा कार्यों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर न पाने पर एएनएम गीता शिवहरे तथा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा मिशन के डॉ अजय उईके की एक एक वेतन वृद्धि रोकने तथा सेक्टर सुपरवाइजर श्री रविशंकर को निलंबित करने के निर्देश दिए।