सिवनी, धारनाकला (एस. शुक्ला): प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधे कृष्ण मन्दिर प्रांगण मे मां जगत जननी दुर्गा जी की स्थापना का कार्य भक्त जनो की उपस्थिति मे हो चुका है धर्म की नगरी धारनाकला मे मां जगत जननी के इस पावन पर्व को बडी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है.
मां दुर्गा के पर्व मे धारनाकला को सिन्दूरी रंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है जिससे धारनाकला राधे कृष्ण मन्दिर चौक मे प्रथम दिन से ही मां के भक्तो का अपार ताता लगा हुआ है.
भक्त जन मां जगत जननी के दर्शन और भजन कीर्तन के लिये प्रथम दिन से ही दरबार मे अपनी हाजिरी लगा रहे है
नौ दिन रहेगी रामलीला की झांकी
उल्लेखनीय है की मां जगत जननी के नौ रात्र पर्व मे रात्री मे प्रयाग राज से अपनी उपस्थिति देने वाले राम लीला मंडल के सदस्यो के द्वारा रामलीला अर्थात भगवान राम की झांकी के साथ साथ भगवान राम के गुणानुवाद का तथा भगवान राम की कथा का सार झांकी और नाटक के माध्यम से ग्रामीण जन और भक्त जनो को परोसा जायेगा.
प्रतिदिन मां जगत जननी एवं भगवान राम के नाम से धर्म की नगरी धारनाकला गुंजायमान होते रहेगी. यहा यह बताना भी लाजिमी है की मां के इस पावन पर्व मे प्रति दिन प्रसादी के रूप मे भंडारा का वितरण भी भक्त जनो के द्वारा लगातार नौ दिन किया जा रहा है
मां जगत जननी की महा आरती भी नवमी तिथी को विशाल रूप से सम्पन्न होगी तथा महा आरती मे धारना नगर के साथ साथ छेत्र के भक्त और महिलाओ के द्वारा भी आरती की थाल सजाकर मां की आरती की जायेगी चूकि मा जगत जननी की श्रद्धा और भक्ति से की गई आरती से ही आत्मिक शान्ती के साथ साथ भक्तो की मनोकामना भी पूर्ण होती है