सिवनी: बुधवारी बाजार में आने वाले ग्राहकों एवं व्यापरियों को वर्ष भर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हरीशचंद मालू के पुत्र स्व. स्व. महेशचंद मालू की स्मृति में प्याउ निर्माण हेतु मंगलवार को भूमिपूजन हुआ।
ज्ञात रहे कि इस प्याउ का निर्माण मालू परिवार द्वारा करवाया जा रहा है। नायक क्लाथ स्टोर्स नेहरू रोड़ के समीप निर्मित होने वाले इस प्याउ का भूमिपूजन जैन श्वेतांबर समाज के वरिष्ठ प्रेमचंद जी भूरा, राजेशचंद मालू एवं जेपीएस तिवारी के हाथों हुआ।
इस दौरान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार खुराना, नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान, पंकज शर्मा, संजय भारद्वाज, प्रसन्न मालू, लल्लू बघेल, सुजीत नाहाटा, नगर पालिका सिवनी के सभी पार्षद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि प्याउ निर्माण हेतु स्थल नगर पालिका सिवनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है। प्लाउ का निर्माण सुधीशचंद, आलोकचंद, अतुलचंद, पुनीतचंद मालू परिवार द्वारा करवाकर किया जायेगा।
बुधवारी क्षेत्र के इस पुनीत कार्य के लिये मालू परिवार का आभार व्यक्त करते हुये कहा है कि गर्मी की ऋतु में विशेषकर ठंडा पानी उपलब्ध होने से न केवल ग्राहकों को राहत मिलेगी बल्कि व्यापारी भी इसका लाभ उठा सकेंगे।