सिवनी। शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे गांव जैतपुर और खैरी के बीच नाला के पास बकरी चरा रहे 20 वर्षीय युवक अज्जू यादव को के ऊपर तेंदुए ने हमला बोल दिया।
यह तो अच्छा रहा कि युवक ने हिम्मत नहीं हारा और तेंदुए को घूसा मार पास पड़े पत्थर को उठाकर तेंदुए के ऊपर फेंकने लगा, जिससे तेंदुआ वहां से भाग गया।
ग्रामवासियों ने बताया कि शुक्रवार को शाम गांव खैरी निवासी अज्जू यादव बकरी चराने गया था जहां यह कम आयु के तेंदुए ने अज्जू के ऊपर हमला बोल दिया।
अज्जू के शरीर में तेंदुआ के नाखून के निशान लगे ग्रामवासियों ने अज्जू को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया गया। गांव में तेंदुआ की आहट से ग्रामवासियों में दहशत व्याप्त है।
Recent Comments