सिवनी और बरघाट जनपद पंचायत प्रथम चरण चुनाव में मतदाताओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Vishakha Motichoor

सिवनी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में शनिवार 25 जून को जनपद पंचायत क्षेत्र सिवनी एवं बरघाट के निर्वाचन के लिए प्रात: 7.00 बजे से मतदान शुरू हुआ जो दोपहर 3.00 बजे तक चला।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत जिले में प्रथम चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र सिवनी एवं बरघाट के चुनावों में शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाताओं से अपील की जा रही थी, जिसमे मतदाताओं में भी मतदान को लाकर अच्छा जोश देखा गया.

प्रथम चरण में शनिवार 25 जून को सिवनी के 368 एवं बरघाट के 253 मतदान केन्द्रों में प्रात: 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक मतदान किया गया।  

प्रथम चरण में 3,42,537 मतदाता थे जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया – शनिवार को हुए त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में सिवनी जनपद क्षेत्र के 99707 पुरूष, 97101 महिला तथा 6 अन्य मतदाता सहित कुल मतदाता 196814, इसी तरह बरघाट जनपद क्षेत्र में 71905 पुरूष, 73811 महिला तथा 7 अन्य सहित कुल 145723 मतदाता स्थानीय निर्वाचन के महापर्व में हिस्सा लिया।

पहले मतदान, फिर जलपान – विशाखा मोतीचूर

जनपद पंचायत चुनाव के पहले चरण में युवाओं में भी अच्छा जोश देखा गया , मतदान के लिए लगी लाइन में युवाओं की संख्या काफी अधिक थी, वहीँ एक मतदाता विशाखा मोतीचूर से बात की गयी तो उन्होंने बताया की वो सिवनी में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है आज यहाँ बरघाट लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने आई है, और सभी लोगों को भी मतदान के दिन “पहले मतदान, फिर जलपान” इस बात को ध्यान रखना चाहिए

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment