Seoni News: सिवनी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक नई उभरती हुई महाशक्ति के रूप में स्थान बना रहा है. भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने का सपना हमारे पितृपुरूषों ने देखा था.
उसे पूरा करने का संकल्प भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया और आज हम उस लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. देश को आज आतंकवाद और भ्रष्टाचार में अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है. विश्व में भारत का गौरव और मान बढ़ा है. उक्ताशय की बात राज्यसभा सांसद एवं भाजपा की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार द्वारा भाजपा कार्यालय में सदस्यता लेने आये युवाओं एवं महिलाओं के बीच कही गयी.
सुश्री पाटीदार ने कहा कि आज भाजपा देश की आवश्यकता है हमारा संगठन जितना मजबूत होगा देश भी उतना ही मजबूत होगा. इस सदस्यता कार्यक्रम के दौरान लगभग 150 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली इसमें नगर अध्यक्ष ऋषभ चौरसिया की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने अपने साथ लगभग 100 युवाओं को सदस्यता दिलायी.
इसी तरह लगभग 100 महिलाओं ने सदस्यता ली. जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री श्री आसिफ जरदारी द्वारा लगभग 40 महिलाओं को सदस्यता दिलायी गई. कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे ने भी संबोधित किया.